जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश की वजह से राज्य में ठंड बढ़ गई है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दोपहर में हलकी बूंदाबांदी हुई थी. देर रात में बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ तो रात भर रुक-रुक कर पानी बरसता रहा. सुबह बारिश शुरू हुई जो पूर्वाह्न 11 बजे के बाद तक चलती रही. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार की शाम तक बारिश पूरी तरह से रुक जायेगी लेकिन इसके बाद तापमान में गिरावट आयेगी, गलन वाली ठंड बढ़ेगी, शाम होते ही कोहरा छा जायेगा. प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसम्बर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. दिन के तापमान में गिरावट आयेगी जो रात होते-होते और भी ज्यादा बढ़ जायेगी. यह संभावना व्यक्त की गई है कि शहरों का अधिकतम तापमान 15 डिग्री से भी नीचे जा सकता है.
मंगलवार की बात करें तो मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अधिकाँश जिलों में बारिश हुई है कहीं बूंदाबादी और कहीं तेज़. वाराणसी में सबसे ज्यादा 16 मिलीमीटर बारिश हुई. इस बारिश की वजह से ठंड ने उत्तर प्रदेश में अपनी दस्तक दे दी है. प्रदेश में हरदोई और बांदा में सबसे ज्यादा ठंड रही. इन शहरों में अधिकतम तापमान 16.2 दिगी सेल्सियस पहुँच गया. बांदा का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहा. मौसम विभाग ने साफ़ किया है कि बारिश तो बंद हो जायेगी लेकिन पूरे प्रदेश में गलन वाली ठंड पड़ेगी और शीतलहर चलेगी.
यह भी पढ़ें : सितम्बर 2022 तक राहुल गांधी फिर संभाल लेंगे कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी
यह भी पढ़ें : कानून के पहरुए ने ही लूट ली उसकी अस्मत
यह भी पढ़ें : तानसेन संगीत अलंकरण की पुरस्कार राशि पांच लाख रुपये हुई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …