जुबिली स्पेशल डेस्क
सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल सोमवार को बारिश वजह से नहीं हो सका। जानकारी के मुताबिक सेंचुरियन में लगातार बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका और भारतीय समयानुसार करीब शाम साढ़े पांच बजे दूसरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला किया गया है।
हालांकि लग रहा था कि बारिश रूक जायेगी लेकिन शाम चार बजकर 15 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया गया, लेकिन स्थिति अनुकूल नहीं थी और फिर शाम पांच बजकर 26 मिनट पर मैदान पर काफी पानी भरे होने की वजह से खेल को रद्द करने का फैसला किया गया है।
बता दें कि कल सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 122) के शानदार शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 90 ओवर में तीन विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाकर मेजबान टीम पर अच्छा खासा दबाव बनाया है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल नाबाद 122 और अनुभवी बल्लेबाज रहाणे नाबाद 40 बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पूर्व मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी तीन विकेट चटकाये। भारत ने ठोस शुरुआत करते हुए लंच तक बगैर किसी नुकसान के 83 रन बनाये।
हालांकि भारत को मैच के दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाना जरूर पड़ा जब लंच के बाद मयंक अपने खाते में 14 रन जोडक़र लुंगी एनगिदी की गेंद पर पगबाधा कर दिया। मयंक ने 123 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 60 रन की अहम पारी खेली।
पहले दिन का स्कोरबोर्ड : भारत पहली पारी
- लोकेश राहुल खेल रहे . 122
- मयंक अग्रवाल पगबाधा बो एनगिदी 60
- चेतेश्वर पुजारा का पीटरसन बो एनगिदी 00
- विराट कोहली का मुल्डर बो एनगिदी 35
- अजिंक्या रहाणे खेल रहे 40
- अतिरिक्त: 15
- कुल: 90 ओवर में तीन विकेट पर 272
- विकेट पतन: 1-117, 2-117, 3-199
- गेंदबाजी:
- कैगिसो रबादा 20-5-51-0
- लुंगी एनगिदी 17-4-45-3
- मार्को यानसन 17-4-61-0
- वियान मुल्डर 18-3-40-0
- केशव महराज 18-2-58-0