Sunday - 10 November 2024 - 1:12 AM

सुमित, विवेक व अब्दुल्लाह के कमाल से लखनऊ HC की लगातार दूसरी जीत

आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। सुमित गुप्ता (44) विवेक पाण्डेय (42) की शानदार पारी के बाद मैन ऑफ द मैच अब्दुल्लाह (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से लखनऊ हाईकोर्ट ने ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन खेले गए मैच में एपीसीएल इलेवन को को 57 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दूसरी ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स ने असद रेड को 22 रन से हराया।

द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल छह लीग मैच खेले गए। टूर्नामेंट की टाइटस स्पांसर रोजमर्टा कंपनीज है। आज खेले गए अन्य मैचों में एलयूसीए ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर राजस्थान हाईकोर्ट को 63 रन से, एससीएलएसए-उत्तराखंड ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर बंगाल एडवोकेट यूनाईटेड को 8 विकेट से, चंडीगढ़ लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को 29 रन से और एपेक्स इलेवन ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर दिल्ली लीगल विलोज को आठ रन से हराया।

डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए मैच में एपीसीएल एकादश के खिलाफ लखनऊ हाईकोर्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज विवेक पांडेय (42 रन, 38 गेंद, 6 चौके) ने अहम पारी खेली जबकि सुमित गुप्ता (44 रन, 35 गेंद, 8 चौके) ने भी कमाल दिखाया। निशांत ने 16 और एसएम त्रिपाठी ने 15 रन का योगदान दिया। एपीसीएल इलेवन से वीरेंद्र स्वरूप व अमन ने दो-दो विकेट चटकाये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने एपीसीएल इलवेन की टीम 18.5 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई। एपीसीएल इलेवन से अजय ठाकुर ने सर्वाधिक 34 रन और श्रेयस ने 20 रन बनाये। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। लखनऊ हाईकोर्ट से अब्दुल्लाह ने 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाये। विवेक कुमार को दो विकेट मिले।

इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर असद (एएसएडी रेड) को 22 रन से हराया। इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। टीम से शैलेंद्र सिंह ने 35, धर्मेंद्र ने नाबाद 28 और अमन शास्त्री ने 20 रन बनाए।

जवाब में असद रेड निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 109 रन ही बना सकी। टीम से जसप्रीत (24) व मिलन मल्होत्रा (14) ही टिक कर खेल सके। इलाहाबाद हार्इकोर्ट से अभिषेक श्रीवास्तव, सैयद अहमद फैजान, अमन शास्त्री व सैफ अहमद को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच अमन शास्त्री बने।

अन्य मैचों के परिणाम

1. एससीएलएसए-उत्तराखंड ने मैन ऑफ द मैच अभिषेक अवस्थी (चार विकेट) की गेंदबाजी से केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर बंगाल एडवोकेट यूनाईटेड को 8 विकेट से मात दी।

संक्षिप्त स्कोर:- बंगाल एडवोकेट यूनाईटेड : 19 ओवर में 73 रन पर आल आउट (फैजनुल करीम 17), गेंदबाजी : अभिषेक अवस्थी को चार, प्रवीण नागर को दो विकेट। एससीएलएसए-उत्तराखंड : 11 ओवर में दो विकेट पर 74 रन (राजकमल नाबाद 20, अनुराग 38)।

2. चंडीगढ़ लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मैन ऑफ द मैच प्रेमजीत सिंह (5 विकेट) की गेंदबाजी से डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को 29 रन से मात दी।

संक्षिप्त स्कोर:- चंडीगढ़ : 18 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन (एसपी सिंह सिद्धू 55, अमन पाल 36), गेंदबाजी : राकेश चौहान व वरूण को तीन-तीन, अनिल ठाकुर को दो विकेट। हिमाचल प्रदेश : 18 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन (सौरभ रतन 33), गेंदबाजी : प्रेमजीत सिंह को 5, पी.बेदी को दो विकेट।

3. एपेक्स इलेवन ने मैन ऑफ द मैच माधव (79) व विवेक भाटी (57) की पारी से सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर दिल्ली लीगल विलोज को आठ रन से हराया।

संक्षिप्त स्कोर:- एपेक्स इलेवन : 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन (मदन 79, विवेक भाटी 57), गेंदबाजी : नौनिहाल सिंह को दो विकेट। दिल्ली लीगल विलोज : 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन (नवीन काम्बोज 90, करन 61)।

4. एलयूसीए ने मैन ऑफ द मैच रतुल (45 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर राजस्थान हाईकोर्ट को 63 रन से मात दी।

संक्षिप्त स्कोर:– : एलयूसीए 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन (मयंक वाधवा 59, रतुल 45, अरूण नाबाद 44), गेंदबाजी : सुभाष सैनी को तीन, कुलदीप सिंह को दो विकेट। राजस्थान हाईकोर्ट : 20 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन (जुबैर खान 42), गेंदबाजी : रतुल को दो विकेट।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com