Tuesday - 29 October 2024 - 6:30 AM

ओमिक्रॉन: 19 राज्यों में पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट, कुल मामले हुए 578

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं। वहीं इस नये वेरिएंट के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 6,531 कोरोना के नये मामले पाए गए हैं। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,93,333 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,841 रह गई है।

इस अवधि में 315 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है। पिछले दो महीनों से कोरोनो के नये मामलों में गिरावट देखी गई। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 60 दिनों से लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : …तो क्या चार महीने बाद फिर शुरू हो जायेगा किसान आन्दोलन

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

मंत्रालय ने अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,841 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 925 की कमी आई है।

यह भी पढ़ें :  विवादास्पद धर्म संसद को लेकर एससी के वकीलों ने CJI से क्या अपील की?

यह भी पढ़ें :  महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद घिरे धर्मगुरु, केस दर्ज

यह भी पढ़ें :   ABP-C Voter Survey: पंजाब में किसकी बनेगी सरकार?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com