जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की ज्ञानपुर सीट से विधायक बाहुबली विजय मिश्रा की सम्पत्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आगरा की सेन्ट्रल जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से दो दिन पहली जेल के भीतर कई घंटे तक कड़ी पूछताछ की थी. ईडी विजय मिश्रा की सम्पत्तियों के बारे में जानकारियों का पता लगाने के लिए ही आगरा सेन्ट्रल जेल गई थी.
विजय मिश्रा की संपत्तियों की जानकारी जुटाकर वापस लौटी ईडी की टीम अब उन संपत्तियों को अटैच करने की तैयारियों में जुट गई है. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाद अब विजय मिश्रा पर शिकंजा कसने की तैयारी है. विजय मिश्रा से मनी लांड्रिंग के बारे में विस्तार से पूछताछ की गई है. यूपी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा बाहुबलियों की संपत्तियों को अटैच कराने में जुटी है.
विजय मिश्रा काफी समय से आगरा की सेंट्रल जेल में बंद है. विजय मिश्रा के खिलाफ तमाम आपराधिक मामले दर्ज हैं. आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में उनकी जांच चल रही है. विजय मिश्रा दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक बन चुके हैं. पिछले चुनाव में अखिलेश यादव ने अपराधियों को टिकट न देने का फैसला किया था तो विजय मिश्रा निर्दलीय लड़ गए थे और मोदी लहर के बावजूद विधायक बन गए.
यह भी पढ़ें : …तो क्या चार महीने बाद फिर शुरू हो जायेगा किसान आन्दोलन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …
यह भी पढ़ें : अटल जी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने छात्रों से किया ये वादा कर दिया पूरा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट