- शारिब-तोषी और सनी लियोनी को मध्य प्रदेश सरकार का तीन दिन अल्टीमेटम
जुबिली स्पेशल डेस्क
शारिब-तोषी और सनी लियोनी के गाने- मधुबन में राधिका नाचे….. पर मचा बवाल बढ़ता जा रहा है। कई लोग इस गाने को लेकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। अब जानकारी मिल रही है कि इस गाने को मध्य प्रदेश में बवाल अब ज्यादा देखने को मिल रहा है।
आलम तो यह है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शारिब-तोषी और सनी लियोनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और तीन दिन के अंदर इस गाने को यूट्यूब से हटाने के लिए कहा है और साथ में उनको चेतावनी भी दे डाली है। उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ मध्य प्रदेश में कार्रवाई की जाएगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी, शारिब, तोषी और कनिका कपूर के नए गाने मधुबन में राधिका नाचे, जंगल में नाचे जैसा मोर, सांवरिया मोरे…सांवरिया तू मेरे दिल का चोर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन अब इस गाने को लेकर मध्य प्रदेश में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि है कि सनी लियोनी, शारिब, तोषी तीन दिन में यू-ट्यूब से गाने को हटा लें। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सभी को चेतावनी दी है कि अन्यथा सरकार कार्रवाई करेगी।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने शारिब-तोषी को कहा है कि वे दूसरे धर्म पर इस तरह के गाने बनाकर देखें। सोशल मीडिया पर इस गाने को लगातार देखा जा रहा है और करीब-करीब 95 लाख लोग इस गाने को देख चुके हैं और लोग इस गाने को अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और करीब दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कई लोगों ने गाने को नापसंद करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।