जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में चुनाव की डेट का भले ही एलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावों में कुछ ही महीने का वक्त बचा है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है।बीजेपी से लेकर सपा दोनों अपने-अपने तरीके से जनता के बीच जा रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस भी यूपी में अपने वनवास को खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
खुद प्रियंका गांधी जनता के बीच जा रही है और कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बना रही है। दूसरी बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है।
हालांकि उसकी राह उतनी आसान नहीं है। दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार लगातार जनता के बीच जा रहे है । अखिलेश यादव की रैली में खूब भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव अकेले अब बीजेपी को टक्कर देख रहे है। एबीपी सी-वोटर की मानें तो उत्तर प्रदेश बीजेपी को अखिलेश यादव से कड़ी चुनौती का सामना जरूर करना पड़ रहा है।
इस वजह से बीजेपी की बात की जाये तो उसके लिए भी दोबारा सत्ता हासिल करना एक बड़ी चुनौती भले ही कहा जा रहा है लेकिन सर्वे में बीजेपी एक बार फि सत्ता में लौटती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : पिछले 20 सालों में पुलिस हिरासत में 1888 मौतें, पर दोषी सिर्फ 26 पुलिसवाले
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए
उत्तर प्रदेश के ताज़ा सर्वे में सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी को जाता नज़र आ रहा है लेकिन 4 दिसंबर से लेकर अब तक बीजेपी के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी और अखिलेश यादव भी लगातार जनता के बीच जाकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
ताज़ा आंकड़ों में अखिलेश यादव को 34 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिख रहा है. बीएसपी के आंकड़ों में कोई तब्दीली नहीं हुई है, जबकि 4 दिसंबर के मुकाले कांग्रेस को एक फीसदी वोटों का नुकसान होता दिख रहा है ।
यूपी का चुनावी सर्वे : कुल सीट 403
- BJP+ 41%
- SP+ 34%
- BSP 13%
- कांग्रेस 7%
- अन्य 5%
4 दिसंबर 11 दिसंबर 18 दिसंबर आज
- BJP+ 41% 40% 40% 41%
- SP+ 33% 34% 34% 34%
- BSP 13% 13% 13% 13%
- कांग्रेस 8% 7 % 7% 7%
- अन्य 5 % 6 % 6% 5%