जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना की चपेट में आ गए है। दोनों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।
डिंपल यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से अखिलेश यादव इस समय विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं।
भले ही देश में कोरोना का कहर कम हो गया है लेकिन अब भी कोरोना की तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता है।
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
भारत में पिछले 24 घंटे में 6,317 नये केस सामने आए है जबकि 318 लोगों की इस दौरान जान गई है। दूसरी ओर कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में खौफ देखा जा रहा है। ओमिक्रॉन भी कई देशों में तेजी से पाव पसार रहा है।अब तो ये आशंका मंडराने लगी है कि क्या अब कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है।
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की जड़े अब ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक 89 देशों में अब जा पंहुचा है। फिलहाल भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पांव पसारने से खतरा और बढ़ गया है।
कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत करता नज़र आ रहा है। जानकारी के मुताबिक भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 213 तक पहुंच गई है।