जुबिली स्पेशल डेस्क
लाहौर। पाकिस्तान में एक बार फिर कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक कराची में कट्टरपंथियों ने इस बार नरियन पोरा हिंदू मंदिर को निशाना बनाते हुए इसपर हमला किया है।
जानकारी के मुताबिक यहां पर कट्टरपंथियों ने मां दूर्गा के मंदिर पर हमला करते हुए तोडफ़ोड़ की है। इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पत्रकार वीनगास ने ट्वीट के माध्यम से दी है। वीनगास ने अपने ट्वीट ये भी बताया है कि पाकिस्तान में अब तक पिछले 22 महीने में यह हिंदू मंदिरों पर 9वीं बार हमला किया गया है।
इससे पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हिंदुओं के एक मंदिर पर मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने पहले हमला किया था । उसके बाद मंदिर के कुछ हिस्सों में आग लगा दी और मूर्तियों को खंडित कर दिया था ।
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : 41 साल का सूखा खत्म, भारत ने हॉकी में जीता मेडल
यह भी पढ़े : ओलंपिक में गईं हॉकी खिलाड़ी के परिवार ने लगाया आरोप, कहा- हार से भड़के लोगों ने हमें…
यह भी पढ़े : गलत सूचना पर अंकुश लगाने के लिए ट्विटर ने उठाया ये कदम
Attack on Narian Pora Hindu Temple in Karachi. This is 9th attack on Hindu Temple in 22 months despite Supreme Court notices and government claims that they protect Temple — nothing has changed.
It happens when culprits are allowed to walk free. pic.twitter.com/RevrRED2mr— Veengas (@VeengasJ) December 20, 2021
पुलिस जब इस भीड़ को रोकने में नाकाम रही तो हालात को काबू में करने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को बुलाया गया था । इतना ही नहीं मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इस पूरी घटना का फेसबुक पर लाइव भी किया था । घटना के बाद मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया था ।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुसलमानों द्वारा गणेश मंदिर तोड़े जाने के बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इस घटना से हिंदू समुदाय के लोग नाराज हैं। फिलहाल अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पुहंच गया था ।