लखनऊ। मध्यांचल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ द्वारा आयोजित 47 वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतर परियोजना/ डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल को 9 विकेट से पराजित करके अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ द्वारा आयोजित 47 वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतर परियोजना/ डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मध्यांचल एवं पूर्वांचल के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में पूर्वांचल ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए, पूर्वांचल की ओर से भविष्य ने 31, सूफियान ने 22 एवं रमेश कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया।
मध्यांचल की तरफ से उप कप्तान प्रदीप वर्मा एवं विकास सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट हासिल किए, अभिषेक सिंह को भी 2 विकेट मिले। मध्यांचल ने यह मैच 15.2 ओवरों में 9 विकेट से जीत लिया, मध्यांचल के कप्तान हिमांशु वार्ष्णेय ने नाबाद 52 रन बनाए, उनका साथ प्रशांत गुप्ता ने दिया जिन्होंने 31 नाबाद रन बनाए।