स्व. सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रोहित श्रीवास्तव (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के सहारे कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने स्व. सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट में सोमवार को खेले गए मैच में डीडी एआईआर इलेवन को आठ विकेट के बड़े अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में डीडीएआईआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके जिससे डीडीएआईआर की पूरी टीम 16 ओवर में 84 रन पर सिमट गयी। टीम ने 6 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।
सलामी बल्लेबाज भोलेराम 1 रन और विमलेश कुमार शून्य के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। फिर संजीव मोइत्रा (21), राम बालक (22) और शैलेंद्र शर्मा (14) ही टिक कर खेल सके। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।
कम्बाइंड मीडिया इलेवन से रोहित श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। राम बहादुर और विक्रम श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने 11.1 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जावेद सिद्दीकी बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए।
उस समय टीम का खाता भी नहीं खुला था। कप्तान विक्रम श्रीवास्तव तीन रन ही बना सके। फिर विशाल टंडन (नाबाद 37 रन, 34 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) और असद रहमान (नाबाद 21 रन, 19 गेंद, 3 चौके) ने दमदार पारी खेल टीम को जीत दिला दी।
- कल के मैच (21 दिसंबर):-
- रेस्ट ऑफ मीडिया बनाम फोटो जरनलिस्ट इलेवन (चौक स्टेडियम)
- अमर उजाला बनाम टाइम्स ऑफ मीडिया (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)