- बेअदबी करने वालों को लोगों के सामने फांसी लगा देनी चाहिए : नवजोत सिंह सिद्धू
जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में विधान सभा चुनाव में बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में वहां पर सियासी घमासान और तेज होता हुआ नजर आ रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब अपनी पार्टी को दोबारा सत्ता दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं और जनता के बीच अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं।
पंजाब के मलेरकोटला में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बोलते हुए कहा कि दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में ही उसे उतार दिया मौत के घाट
यह भी पढ़ें : आधार को वोटर आईडी से लिंक करने जा रही है केन्द्र सरकार
सिद्धू ने कहा कि अगर बेअदबी की कोई घटना होती है, चाहे वह गुरु ग्रंथ साहिब की हो, गीता की हो या कुरान की तो ऐसे दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की घटना का जिक्र करते हुए सिद्धू ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि कुछ कट्टरपंथी ताकतें पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : शादी के छह महीने बाद ही हो गया बच्चा, फिर उसके बाद…
यह भी पढ़ें : मुक्ति की डायमंड जुबिली पर गोवा को मिलीं कई सौगातें
बता दे कि पंजाब के अमृतसर में कथित बेअदबी के प्रयास में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद भी पंजाब में फिर से बेअदबी की घटना देखने को मिली थी । बताया जा रहा था कि कपूरथला में एक युवक को पकड़ा गया है और उसकी पिटाई की गई थी ।
मामला रविवार की है और एक गुरुद्वारे के पास एक युवक को पकड़ा गया है और कहा जा रहा है कि ये युवक गुरुद्वारे में निशान साहिब का अपमान कर रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था।
यह भी पढ़ें : अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, लगाया फोन टेपिंग का इल्जाम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
इस वीडियो को गुरुद्वारा के कार्यवाहक अमरजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था । स्थानीय लोगों की माने तो कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में एक शख्स ने निशान साहिब की बेअदबी की तभी लोगों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी मौके पर पिटाई कर डाली ।