जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निषाद पार्टी और बीजेपी के गठबंधन के बाद एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस रैली में अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पिछले सात सालों में किये गए कामों को गिनाते हुए अगले साल के शुरू में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटों पर जिताने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भी निषाद पार्टी के साथ गठबंधन था और हमने एतिहासिक सफलता हासिल की थी.
निषाद पार्टी और बीजेपी की मिलीजुली कोशिशों से खचाखच भरे रमाबाई मैदान को देखकर उत्साहित अमित शाह ने सरकार बनाओ अधिकार पाओ रैली में कहा कि मैं यहाँ निषाद समाज के लिए आया हूँ. आज इस मैदान में प्रदेश भर के निषाद समाज ने उमड़कर बता दिया है कि बीजेपी और निषाद पार्टी का गठबंधन 2022 के चुनाव में 300 का आंकड़ा पार करेगा. उन्होंने कहा कि हमने मछुआरों के क्रेडिट कार्ड बनवाये. अलग से मत्स्य विभाग बनाया. यूपी में योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को उखाड़कर फेंक दिया. पिछली सरकारें माफियाओं का संरक्षण करती थीं.
बीजेपी ने निषाद पार्टी को आश्वस्त किया था कि गृहमंत्री अमित शाह इस रैली में निषादों के लिए आरक्षण की घोषणा करेंगे. आरक्षण की घोषणा सुनने के लिए ही रमाबाई मैदान भर गया था. अमित शाह का भाषण खत्म हो गया. अमित शाह मोदी सरकार के काम गिनाते रहे. रसोई गैस और शौचालय के बारे में बताते रहे. अयोध्या में राम मन्दिर और काशी में विश्वनाथ धाम की बात भी की लेकिन निषादों के आरक्षण पर कुछ नहीं बोले.
अमित शाह का भाषण खत्म होते ही निषाद पार्टी के सदस्यों ने रैली के पोस्टर फाड़ने शुरू कर दिए. रैली में आये निषाद समाज ने कहा कि निषादों ने यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई. पांच साल तक खामोशी से इंतज़ार किया लेकिन फिर से चुनाव आ गया और सरकार ने निषादों को आरक्षण नहीं दिया. निषाद समाज ने सरकार को चुनौती दी कि पिछली बार बहुमत से जिताया था तो इस बार बुरी तरह से हराएंगे.
निषादों को आरक्षण देने के वादे पर की गई रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ़ कर देंगे. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देंगे. फिर से 300 पार का नारा देकर अमित शाह चले गए और निषादों ने आरक्षण के नाम पर हंगामा मचा दिया.
यह भी पढ़ें : अपने वोट की कीमत पहचाने कायस्थ समाज
यह भी पढ़ें : एनर्जी ट्रांजिशन के लिए उत्तर प्रदेश को करना होगा सौर पर गौर
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने बताया अखिलेश ने क्या किया था, मैंने क्या किया
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने कहा मोदी सरकार के फैसले गलत हो सकते हैं मगर…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट