जुबिली न्यूज डेस्क
अपनी बेटी की हत्या की आरोपी पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी ने एक सनसनीखेज दावा किया है। इंद्राणी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को एक पत्र लिखकर कहा है कि उनकी बेटी शीना बोरा अभी जिंदा है और वह कश्मीर में है।
इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2012 में शीना बोरा का गला घोंट दिया था, जिसे वह अपनी बहन कहती थी।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इंद्राणी ने अपने पत्र में लिखा है कि वह हाल ही में जेल में एक महिला से मिली थी, जिसने कहा था कि वह कश्मीर में शीना बोरा से मिली थी। इसलिए उन्होंने सीबीआई से कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करने को कहा है।
पत्र के अलावा, उसने विशेष सीबीआई कोर्ट के समक्ष एक आवेदन भी दिया है, जिस पर जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : कौन झूठ बोल रहा है- BCCI या फिर विराट कोहली ?
यह भी पढ़ें : PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की संसद में सरकार को चुनौती टेनी इस्तीफ़ा भी देंगे और जेल भी जायें
इंद्राणी मुखर्जी साल 2015 में शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद से मुंबई की भायखला जेल में बंद है। पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी और उनके जल्द ही अपने अधिवक्ता सना खान के जरिए सुप्रीम कोर्ट जाने की संभावना है।
शीना बोरा मर्डर केस
शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह एक अन्य मामले में शामिल था और उसने कथित तौर पर एक हत्या देखी थी।
श्यामवर ने मुंबई पुलिस को बताया कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में शीना बोरा का गला घोंट दिया था, जिसे वह अपनी बहन कहती थी।
आगे की जांच में पता चला कि शीना, इंद्राणी की पहली बेटी थी और कथित तौर पर उसकी मां को मुंबई में एक घर दिलाने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रही थी।
यह भी पढ़ें : यह अरबपति विधायक हर महीने 600 लोगों को कराएगा रामलला का दर्शन
यह भी पढ़ें : हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भीषण आग
मुंबई पुलिस और बाद में सीबीआई के अनुसार, इंद्राणी ने अपने दो बच्चों, शीना और मिखाइल को छोड़ दिया था। शीना को अपनी मां इंद्राणी के बारे में तब पता चला जब उन्होंने मीडिया एक्जीक्यूटिव पीटर मुखर्जी से शादी करने के बाद एक मैगजीन में एक तस्वीर देखी।
शीना बोरा कथित तौर पर अपनी मां के पीछे मुंबई चली गईं और इंद्राणी ने उन्हें अपनी बहन के रूप में पेश किया, यहां तक कि उनके पति पीटर से भी। लेकिन वह 2012 में गायब हो गई थी।
शीना के गायब होने के बाद, राहुल मुखर्जी (पहली शादी से पीटर के बेटे) ने यह पता लगाने की कोशिश की कि उसके साथ क्या हुआ था।
दरअसल राहुल मुखर्जी और शीना प्यार में पड़ गए थे और गायब होने से पहले कुछ समय साथ रहे थे। हालांकि, राहुल को बताया गया कि शीना उससे दूर विदेश में अपना जीवन बिताना चाहती थी।
साल 2015 में जब यह मामला सामने आया, तो जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इंद्राणी ने मुंबई के बांद्रा में शीना का गला घोंट दिया था और फिर उसके शव को निपटाने के लिए पड़ोसी रायगढ़ जिले में चली गई।
जांच एजेंसियों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें शीना के अवशेष मिले हैं। हालांकि, इंद्राणी मुखर्जी ने इन दावों का खंडन किया है।
इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी कथित तौर पर हत्या और सबूतों के निपटान में उसकी मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने साजिश में शामिल होने के आरोप में पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया। हालांकि, उन्हें 2020 में जमानत मिल गई थी। मुकदमे के दौरान पीटर और इंद्राणी मुखर्जी का तलाक हो गया था।