जुबिली न्यूज डेस्क
राज्यसभा से 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था।
राहुल ट्विटर पर लिखा था- लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व-इस विषय में मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत है।
अब राहुल के ट्यूशन वाले ट्वीट पर यूपी सरकार में मंत्री व भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को अपने अंदर झांकना चाहिए, पता चलेगा कि उनके अंदर क्या-क्या कमियां हैं। आपको क्या करना चाहिए, क्या ट्यूशन लेना चाहिए। उससे कांग्रेस का भी भला होगा, आपका और आपके परिवार को भी भला होगा।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में ओमिक्रॉन’ के मिले 4 नए मामले, 8 राज्यों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट
यह भी पढ़ें : जान लेने की नीयत से हुआ था लखीमपुर कांड : SIT
यह भी पढ़ें : जासूसी कांड में चर्चित ‘पेगासस’ को बंद करेगी स्पाइवेयर फर्म NSO
यह भी पढ़ें : बाप रे बाप : एक मोटरसाईकिल के लिए इतनी प्रताड़ना
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत, पीएम बोले-बूस्टर डोज लगवाएं
दरअसल राज्यसभा के 12 सांसदों को पिछले सत्र में उनके व्यवहार के कारण निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने कहा कि अगर ये नेता अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ले तो उनका निलंबन वापस हो सकता है।
राहुल गांधी को अपने अंदर झांकना चाहिए, पता चलेगा कि उनके अंदर क्या-क्या कमियां हैं। आपको क्या करना चाहिए, क्या ट्यूशन लेना चाहिए। उससे कांग्रेस का भी भला होगा, आपका और आपके परिवार को भी भला होगा: राहुल गांधी के ट्वीट पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह pic.twitter.com/ckElYeXik8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021
लेकिन निलंबित सांसद माफी मांगने के लिए राजी नहीं है। निलंबित 12 सांसदों में से छह कांग्रेस पार्टी के हैं। मंगलवार को राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर चल रहे विरोध में हिस्सा लिया और कहा कि मोदी सरकार बहस नहीं करना चाहती।
विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उनपर हमें बहस नहीं करने दी जाती। जहां विपक्ष आवाज़ उठाने की कोशिश की जाती है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/RLJY3psHVl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021
कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उन पर हमें बहस नहीं करने दी जाती। जहां विपक्ष आवाज उठाने की कोशिश करता है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है।”
यह भी पढ़ें : कोरिया की यह तकनीक 20 मिनट में बता देगी ओमिक्रान है या नहीं
यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन को पहुँच रहे हैं 12 सूबों के मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ कारीडोर बनाने वाले मजदूरों का पीएम मोदी ने किया इस तरह सम्मान