जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में भले ही कोरोना का खतरा कम होता दिख रहा हो लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके साथ ही कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है।
कई देशों में तो लॉकडाउन भी लग गया है। । भारत भी ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट मोड पर है। भारत ने ऑमिक्रॉन को लेकर राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि अब लोग मन नहीं रहे है और लापरवाही बरतने में आगे नज़र आ रहा है।
यह भी पढ़ें : पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद जितेन्द्र वर्मा का अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ख़ास रहा यह रविवार
इसका ताज़ा उदहारण बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा। दोनों एक्ट्रेसेस अपने दोस्तों के साथ कोरोना नियमों का उल्लघंन करते हुए कई पार्टी अटेंड करते हुए स्पॉट की गई थीं। इसका नतीजा रहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
हाल ही में करण जौहर की पार्टी में दोनों शामिल थीं. साथ ही इन दोनों अभिनेत्रियों ने कोरोना नियमों का उलघंन करते हुए कई पार्टियां अटेंड की है जिसकी वजह वजह से इन दोनों अभिनेत्रियों के सुपर स्प्रेडर होने की संभावना है…
इसके बाद पूरे बॉलिवुड में दहशत का मौहाल है। मुंबई बीएमसी अलर्ट हो गई है और करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आनेवाले लोगों की RTPCT टेस्ट करने के लिए सबको कहा है।
बीएमसी अब उन सभी लोगो को तलाश कर रहा है जो लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे। इसके आलावा कौन कौन लोग इनके संपर्क में आए थे। इस पार्टी में उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा के शामिल होने की बात कही जा रही है।
बता दे कि विश्व में अब भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। हालांकि दुनिया के कई देशों ने कोरोना के मामले को अच्छी तरह से काबू किया है। भारत जैसे देश में कोरोना पूरी तरह से कमजोर जरूर पड़ा है लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व की चिंता जरूर बढ़ा दी है।