Friday - 25 October 2024 - 9:50 PM

अखिलेश ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बताई क्रोनोलॉजी और पूछा ये सवाल

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस कॉरिडोर को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी को समझाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘पैदलजीवी’  कहकर कई सवाल पूछे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा, ” काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी…सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ, सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ। मंदिर कर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया। ‘पैदलजीवी’  बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ।”

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 भाजपा नेता सुरेश नाखुवा ने लिखा कि अखिलेश जी, आपने अपने कार्यकाल में न कोई राशि का आवंटन किया न कोई कार्य किया। आपने सिर्फ झूठ बोल के जनता को गुमराह किया है और कुछ नहीं, जनता की नजर में ईमानदार दमदार सरकार और इफ्तार वाली पार्टी का फर्क साफ है 2022 में जवाब आपको जनता देगी।

यह भी पढ़ें :  दिग्विजय ने कामरा और फारूकी को दिया न्योता, कहा-आओ मुझ पर कॉमेडी…

यह भी पढ़ें : पत्नी और बच्चो को मारकर घर से निकले डॉ. सुशील की गंगा में मिली लाश

यह भी पढ़ें : हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स

इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि ग्राहम बेल को कौन नहीं जानता? लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनको प्रेरणा देने वाला कौन था।

विजय पटेल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – सर, वो स्टेच्यू ऑफ यूनिटी वाला भी बता दीजिए। कैसे आपने छुपके से गुजरात आकर पूरा प्लान बनाया था और आपने करोड़ो का आवंटन भी कैसे किया था।

वहीं एक अन्य अनुराग सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अगर काशी विश्वनाथ कॉरीडोर आपका सपना था तो यह घोषणा कीजिए कि मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि को भी मुक्त कराएंगे। मथुरा मुक्त आंदोलन के अगुआ बनिए… संपूर्ण हिंदू समाज आपके साथ खड़ा होगा।

यह भी पढ़ें : पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद जितेन्द्र वर्मा का अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ख़ास रहा यह रविवार

उल्लेखनीय है कि रविवार को अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव सपा सरकार ने रखी थी।

यह भी पढ़ें : आतंकवाद को किसी धर्म से न जोड़ने की वकालत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जरूरी होगा तो वह इससे संबंधित दस्तावेज भी पेश कर सकते हैं। उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर अखिलेश यादव ने पहले ऐसा किया होता तो उनको वोटों के लाले पड़ जाते।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com