जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. रेचल एलेक्सिस से दिल्ली में शादी रचाने के बाद बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 13 दिसम्बर को अपने पिता लालू प्रसाद यादव और माँ राबड़ी देवी के साथ पटना लौटेंगे. तेजस्वी की शादी में परिवार के बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए थे लेकिन राजनीतिक करीबियों का जमावड़ा पटना में होने वाले भोज में लगेगा.
रेचल तेजस्वी की बहुत पुरानी दोस्त हैं. तेजस्वी इन्हीं से मुलाक़ात करने बार-बार दिल्ली जाते रहे हैं. रेचल क्रिश्चयन हैं, इसी वजह से शादी में देर लगी, बहन मीसा भारती ने न सिर्फ पूरे परिवार को इस रिश्ते के लिए तैयार किया बल्कि अपने घर पर ही दोनों की शादी भी करवाई. इस शादी में सबसे बड़ी बात यह रही कि तेजस्वी और रेचल को आशीर्वाद देने के लिए तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी पहुंचे. तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच राजनीति की वजह से रिश्तों में खटास है लेकिन तेजप्रताप ने शादी में पहुंचकर रेचल और तेजस्वी को आशीर्वाद दिया. रेचल और तेजस्वी ने भी तेज़ी से आगे बढ़कर तेज प्रताप के पैर छुए.
लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी की पत्नी को अपनी छोटी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है लेकिन साथ ही उन्होंने रेचल का नया नाम राजश्री यादव भी रख दिया है. रेचल अब परिवार में राजश्री के नाम से ही जानी जायेंगी. लालू का दिया यह नाम राबड़ी समेत परिवार के सभी लोगों को पसंद भी आया है.
रेचल का परिवार दिल्ली के वसंत विहार में रहता है. वह हरियाणा की रहने वाली हैं. पढ़ाई खत्म होने के बाद वह एयरहोस्टेस हो गई थीं लेकिन बाद में उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी थी. तेजस्वी और रेचल दिल्ली पब्लिक स्कूल में 2014 में साथ-साथ पढ़ते थे. स्कूल में जान पहचान हुई. वहीं दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों पति-पत्नी बन गए हैं. दोनों परिवारों का उन्हें आशीर्वाद मिल गया है. तेजस्वी हिन्दू हैं और रेचल क्रिश्चयन हैं इसी वजह से सात फेरे लेने के अलावा दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी उस परियोजना का शुभारम्भ करेंगे जो 43 साल पहले शुरू हुई थी
यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के इस करीबी ने उठाया जितेन्द्र त्यागी के खिलाफ विरोध का झंडा
यह भी पढ़ें : अगर आपने की है 12वीं पास तो पा सकते हैं यूपी सरकार से टैबलेट, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो