जुबिली स्पेशल डेस्क
टीएमसी अपने सांसद और बंगाली फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के शीर्ष नेताओं ने इसकी जानकारी दी है।
क्यों होगी मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां के खिलाफ कार्रवाई
टीएमसी के एक वरिष्ठ सांसद की माने तो मिमी चक्रवर्ती और नुसरत ने नेतृत्व के निर्देशों की अनदेखी की और 12 राजसभा सदस्यों के निलंबन के विरोध में आयोजित धरने को छोड़ दिया। इसके बाद संसदीय समिति की बैठक में मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां को कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : लापरवाही बरती तो साढ़े छह लाख रोज़ मिलेंगे कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : कथाकार शिवमूर्ति को मिलेगा प्रतिष्ठित श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान
कोलकाता में टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने इस पूरे मामले पर बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी ने भी संसद में गांधी की प्रतिमा के पास आंदोलन में शामिल होने के लिए अपना कार्यक्रम बदल दिया। उन्होंने सांसदों के साथ भी बैठक की। ये दोनों सांसद नदारद रहे। इस वजह से पार्टी नेतृत्व नाराज है।
यह भी पढ़ें : लद्दाख सेक्टर में अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है चीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी
बता दे कि 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा के आरोप में 12 सासदों को निलंबित कर दिया गया था। इनके खिलाफ मानसून सत्र में (11 अगस्त को) अनुशासनहीनता फैलाने के आरोप में कार्रवाई की गई है। इनमें से दो सांसद टीएमसी भी शामिल हैं।
इन पर हुआ था एक्शन
- बिनय विश्वम (सीपीआई)
- राजामणि पटेल (कांग्रेस)
- डोला सेन (टीएमसी)
- शांता छेत्री (टीएमसी)
- सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस)
- प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना)
- अनिल देसाई (शिवसेना)
- अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस)
- एलामरम करीम (सीपीएम)
- फूलो देवी नेताम (कांग्रेस)
- छाया वर्मा (कांग्रेस)
- रिपुन बोरा (कांग्रेस)