जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (11 दिसम्बर) को वर्षों से रुकी बलरामपुर से सरयू परियोजना का शुभारम्भ करेंगे. यह परियोजना वर्ष 1978 में शुरू हुई थी लेकिन किसी न किसी वजह से लगातार यह परियोजना टलती चली गई. इस परियोजना के शुरू होने से पूर्वांचल के नौ जिलों महाराजगंज, बहराइच, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और संतकबीर नगर को फायदा पहुंचेगा. इन जिलों में सूखे की समस्या से निजात मिल जायेगी.
पीएम मोदी जिस परियोजना को शुरू करने जा रहे हैं, उसमें घाघरा, सरयू, राप्ती, वाणगंगा और रोहिणी नदियों को जोड़ा जा रहा है. यह परियोजना 318 किलोमीटर लम्बी है और इससे जुड़ी 6600 किलोमीटर लिंक नहरों को जोड़ा गया है.
यह परियोजना इस मायने में भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुनिश्चित होगी. इसका फायदा छह हज़ार दो सौ गाँव को मिलेगा. वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल कर दिया था. उसी के बाद काम में तेज़ी आई और शनिवार को इसका शुभारम्भ भी हो जायेगा.
पीएम मोदी के आगमन के मद्देनज़र सीएम योगी शुक्रवार को परियोजना स्थल पर पहुंचे और बैराज से पैदल चलते हुए उन्होंने परियोजना का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को शनिवार के कार्यक्रम के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के इस करीबी ने उठाया जितेन्द्र त्यागी के खिलाफ विरोध का झंडा
यह भी पढ़ें : अगर आपने की है 12वीं पास तो पा सकते हैं यूपी सरकार से टैबलेट, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : क्या वेस्ट यूपी में अखिलेश के साथ मिलकर चौधराहट कायम रख पाएंगे जयंत !
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा कि बुल्डोज़र ज़रूरी है क्योंकि…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो