जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दरवाज़े पर खड़ा है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने राज्य के विद्यार्थियों को टैबलेट और लैपटॉप का वादा किया था. सरकार उस वादे को इसी दिसम्बर में निभाने जा रही है. इस योजना के तहत वह विद्यार्थी टैबलेट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने इसी साल इंटरमीडिएट पास किया है. बस शर्त इतनी सी है कि नम्बर कम से कम 65 फीसदी होने चाहिए.
योगी आदित्यनाथ की सरकार सूबे के हर जिले में एक-एक हज़ार टेबलेट बांटेगी. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि वर्ष 2021-22 में 10 वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग के शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़े युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जायेंगे.
यूपी सरकार की टैबलेट योजना में आयु, जाति और लिंग की कोई बाध्यता नहीं है, सिर्फ वह 2021-22 में पंजीकृत हों और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों. आवेदन ऑनलाइन करना होगा. इसके लिए www.upcmo.up.nic.in पर जाएं. वहां पर Up Free Tablet Yojana Application Form लिंक पर क्लिक करें और नई विंडो पर अपनी सभी जानकारियाँ भर दें. इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.
आवेदन करने वालों के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, 10 वीं और 12 वीं की मार्क्सशीट, पासपोर्ट साइज़ की तस्वीर और मोबाइल नम्बर होना ज़रूरी है.
यह भी पढ़ें : क्या वेस्ट यूपी में अखिलेश के साथ मिलकर चौधराहट कायम रख पाएंगे जयंत !
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा कि बुल्डोज़र ज़रूरी है क्योंकि…
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो