जुबिली न्यूज डेस्क
बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद को रंगवाने का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि अब नया मामला सामने आ गया है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर में एकरूपता दिखाने के इरादे से अब कांग्रेस के दफ्तर को रंगवा दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने बिना इजाजत ऐसा करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रशासन को 36 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है।
मालूम हो इसके पहले सोमवार की रात बुलानाला पर स्थित मस्जिद को भी रंग दिया गया था। हालांकि विवाद बढऩे पर मस्जिद को फिर से सफेद कर दिया गया।
अब कांग्रेस दफ्तर को रगवाने पर यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्राधिकरण को पत्र लिखकर बिना इजाजत ऐसा किए जाने पर सख्त एतराज जताते हुए कार्यालय को दोबारा पहले वाले रंग में रंगवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : Good News : ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित सभी 9 मरीज हुए निगेटिव
यह भी पढ़ें : आंदोलन खत्म होते ही टिकरी-सिंघु बॉर्डर से लौटने लगे किसान
कांग्रेस उपाध्यक्ष सिंह ने कहा कि वाराणसी के मैदागिन चौराहे के बगल में कांग्रेस दफ्तर को गुलाबी रंग में रंगने से पहले प्रशासन ने पार्टी नेताओं से कोई इजाजत नहीं ली। बिना सहमति के स्थानीय पार्टी कार्यालय को रंगवा दिया गया जो सरासर गैरकानूनी कदम है।
उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण को 36 घंटे में पार्टी कार्यालय को पूर्ववत करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह जरूरी भी है और न्याय संगत भी।
पत्र में कांग्र्रेस उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि प्रशासन ने तत्काल ऐसा नहीं किया तो पार्टी कानूनी कार्यवाही करेगी।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के 12 और 13 दिसंबर के आगमन को देखते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण शहर में एक रूपता दिखाने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के भवनों को गुलाबी रंग से रंगवा रहा है।
यह भी पढ़ें : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : 5 साल में मंजूर हुआ 848 करोड़ और प्रचार पर खत्म हुआ 80%पैसा
यह भी पढ़ें : कानपुर में गोद में बच्चा लिए पिता पर लाठीचार्ज मामले में वरुण गांधी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CDS बिपिन रावत को अमित शाह समेत कई नेता देने पहुंचे श्रद्धांजलि
दो दिन पहले मस्जिद को रंगवाने पर हुआ था विवाद
दो दिन पहले ही वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बुलानाला स्थित एक मस्जिद को भी गुलाबी रंग में रंगवा दिया था। लेकिन मुस्लिम सम्प्रदाय की आपत्ति के बाद प्रशासन ने उसे फिर से सफेद रंग में रंगवाया।
यह भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश पर शिवसेना सांसद ने उठाए सवाल, कहा-जब सर्वोच्च सेनापति सुरक्षित…
यह भी पढ़ें : दिल्ली सीमा पर डटे किसान आज कर सकते हैं घर वापसी
यह भी पढ़ें : सैकड़ों को नौकरी से निकालने वाले वाले भारतीय मूल के सीईओ ने मांगी माफी
यह भी पढ़ें : BJP सांसदों पर नहीं हो रहा पीएम मोदी की चेतावनी का असर
वाराणसी में बन रहे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाने के लिए गंगा के अलावा सड़क मार्ग से दो रास्ते जाते हैं। एक रास्ता गोदौलिया से मंदिर आता है और दूसरा मैदागिन से मंदिर तक आता है।
इन दोनों रास्तों पर पडऩे वाले सभी मकानों को एक रंग में रंगने का प्रशासन ने फैसला लिया है। इसके बाद सभी मकानों को गुलाबी रंग में रंगा जाने लगा। रास्ते में ही मैदागिन पर कांग्रेस का कार्यालय है। इसको भी रंग दिया गया है।