Thursday - 7 November 2024 - 2:19 PM

CDS रावत समेत 13 सैन्यकर्मियों को PM मोदी ने श्रद्धांजलि दी

जुबिली स्पेशल डेस्क

सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत (Bipin rawat) का निधन हो गया है। हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही, इस हेलीकॉप्टर में हवलदार सतपाल, एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत कुल 14 लोग सवार थे। तमिलनाडु में कनुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्ली पहुंच गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे।

पीएम मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी भी पालम एयरपोर्ट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है।

एंबुलेंस पर बरसाए गए फूल

तमिलनाडु में स्थानीय लोगों ने सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एंबुलेंस पर फूल बरसाए इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम दिखाई दी. एंबुलेंस के जाते वक्त लोग गमजदा दिखाई दे रहे थे।

 

 

इससे पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के असमय निधन पर आधिकारिक बयान दिया है।

रक्षा मंत्री ने कहा, “आज मैं बड़े दुख और भारी मन से 8 दिसंबर 2021 की दोपहर में हुई सैन्य हेलिकॉप्टर जिसमें भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत एवं 12 अन्य सवार थे, की दुर्घटना के दुर्भाग्यपूर्ण समाचार से अवगत कराने के लिए आपके बीच खड़ा हुआ हूं।

डिफेंस सर्विसेज स्टाफ वाले वेलिंग्टन के स्टूडेंट्स ऑफिसर्स से इंटरेक्ट करने के लिए जनरल बिपिन रावत अपने एक तय दौरे पर थे। एयरफोर्स के एमआई 17 वी5 हेलिकॉप्टर ने कल 11 बजकर 48 मिनट पर सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंग्टन में उतरना था।”

यह भी पढ़ें : जस्टिस गोगोई ने माना कि वो मेरी गलती थी

यह भी पढ़ें : कमाई इतनी कि नोट गिनने की मशीन खरीदनी पड़ गई

यह भी पढ़ें : CDS रावत : हेलिकॉप्टर का क्रैश से पहले का सामने आया वीडियो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जनरल रावत के हेलिकॉप्टर का 12 बजकर 8 मिनट पर एटीसी से संपर्क टूट गया था।

उन्होंने कहा, “सुलूर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12 बजकर 8 मिनट पर हेलिकॉप्टर से अपना कॉन्टेक्ट खो दिया। बाद में कुन्नूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगी हुई देखी। जब वे भागकर उस स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने सैन्य हेलिकॉप्टर के अवशेष को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा । स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल उस जगह पर पहुंचा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com