जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन से लोगों में दहशत का माहौल है और ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में भारत सरकार लगातार सतर्क है और इसके खतरे को देखते हुए कड़े कदम उठा रही है।
सरकार ने अब तय किया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अभी फिलहाल शुरू नहीं की जायेगी। इसके साथ ही सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बरकरार रखने का फैसला कायम रखा है।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इसकी जानकारी अपने आदेश में दी है। डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी तक जारी रहेगी। हालांकि यह रोक ऑल-कार्गो फ्लाइट और स्पेशल मंजूरी प्राप्त फ्लाइट के लिए नहीं होगी।
बता दे इससे पहले डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA)की ओर से कहा गया था कि ‘बदले वैश्विक परिदृश्य के चलते स्थिति पर गहराई से नजर रखी जा रही है और सभी हितधारकों से चर्चा के बाद इंटरनेशनल यात्री सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने का फैसला लिया जाएगा और इसे उचित समय पर सूचित किया जाएगा।बता दे इससे पहले भारत से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का परिचालन 15 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी में था।
यह भी पढ़ें : टिकैत की धमकी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजय मिश्रा!
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
बता दे कि कोरोना वायरस भले ही देश में कम हो गया हो लेकिन कोरोना की तीसरी लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर का खतरा इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी भारत में तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : सपा से गठबंधन के बाद राजभर ने ओवैसी को दिया यह ऑफर
वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हलचल है। दक्षिण अफ्रीका और कई अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना के नये वेरिएंट की वजह से कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका देशों की यात्रा पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। फिलहाल ओमिक्रॉन को लेकर उतना ही भ्रम है जितना शुरू में कोरोना के मामले आने के बाद था। इसको लेकर अभी बहुत कुछ साफ नहीं हो पाया है।