जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में शराबबंदी क़ानून की धज्जियां उड़ाकर शराब माफियाओं की मदद करने वाले उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश के पटना, मोतिहारी और खगड़िया स्थित ठिकानों पर चल रही निगरानी विभाग के छापे की कार्रवाई में करोड़ों की अवैध सम्पत्ति का खुलासा हुआ है. निगरानी कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई छापे की कार्रवाई में छापा मारने वाले भी आश्चर्यचकित हैं.
बुधवार को शुरू हुई छापे की कार्रवाई में अब तक जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक़ पटना में अविनाश प्रकाश ने एक बीघा ज़मीन पर शानदार फ़ार्महाउस बनाया है. दो जेसीबी मशीनें खरीदी हैं. चलने के लिए इनोवा गाड़ी है. घर पर 10 गायें पाली हैं. इन गायों की देखरेख के लिए कई नौकर हैं. इनकी आमदनी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने नोट गिनने के लिए मशीन खरीद रखी है. पटना में फार्म हाउस के अलावा फ़्लैट भी है. पैतृक आवास खगड़िया में भी आलिशान मकान है.
अविनाश प्रकाश ने पत्नी के नाम पर तीन फ़्लैट खरीद रखे हैं. 15 एकाउंट में लाखों रुपये जमा कर रखे हैं. पिता के नाम पर 20 प्लाट खरीदे हैं. कई इंश्योरेंस पालिसी ले रखी हैं.
निगरानी विभाग के अनुसार अविनाश प्रकाश के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति जमा करने की शिकायतें काफी समय से मिल रही थीं. बिहार में शराबबंदी क़ानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौतों के मामले सामने आने के बाद निगरानी कोर्ट ने इनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. छापे की कार्रवाई अभी जारी है. अभी और संपत्तियों की जानकारी मिलनी बाकी है.
यह भी पढ़ें : जस्टिस गोगोई ने माना कि वो मेरी गलती थी
यह भी पढ़ें : शराबबंदी क़ानून की आड़ में अकूत सम्पत्ति जुटाने वाले उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों पर छापे
यह भी पढ़ें : चीन को नज़र आयी चाँद पर रहस्यमयी झोंपड़ी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो