जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चन्द्रमा की सतह पर चीन के युतु-2 रोवर ने झोंपड़ी के आकार की कोई रहस्यमयी चीज़ देखी है. यह रहस्यमयी चीज़ क्योंकि युतु-2 रोवर से करीब 260 फिट दूर थी इसलिए यह सही से पता नहीं चल पाया कि वह वाकई झोंपड़ी ही थी या फिर पत्थर का कोई विशाल टुकड़ा है.
चाइनीज़ विज्ञान चैनल अवर स्पेस पर युतु-2 डायरी में इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि चन्द्रमा के उत्तर में क्षितिज पर क्यूब के आकर की वस्तु नज़र आयी है. यह वस्तु नवम्बर में मिशन के 36 वें चन्द्र दिवस के दौरान 260 फिट दूरी पर नज़र आई थी. अवर स्पेस ने इस वस्तु को सांकेतिक नाम रहस्यमयी झोंपड़ी नाम दिया है. चाइना के वैज्ञानिकों की इस वस्तु में दिलचस्पी काफी बढ़ गई है और वह इस रोवर को क्रेटर से निकालकर उस रहस्यमयी वस्तु के करीब ले जाने की कोशिश करेंगे ताकि उसे करीब से समझा जा सके कि वह वास्तव में है क्या?
चीन के दो मिशन चन्द्रमा की सतह पर पहले से मौजूद हैं. इनमें चेंग-ई-3 वर्ष 2013 और चेंग-ई-4 वर्ष 2019 से है. यह दोनों मिशन भी अभी एक्टिव हैं. चीन को रहस्यमयी तस्वीर युतु-2 रोवर से मिली है. चाइना के वैज्ञानिक इस जानकारी की तहों में जाने की कोशिशों में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें : 108 दिन बाद रिहा हुआ माब लिंचिंग का शिकार चूड़ी वाला
यह भी पढ़ें : किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे, मुआवजा भी देगी सरकार !
यह भी पढ़ें : अमीनाबाद इंटर कालेज से निकली मतदाता जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो