Saturday - 26 October 2024 - 4:33 PM

PM के वार पर अखिलेश का पलटवार, कहा-लाल टोपी ही BJP को करेगी सत्ता से बाहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में अब महज कुछ महीने रह गए है। ऐसे में सपा से लेकर बीजेपी में जुब़ानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी सत्ता में वापसी का भरोसा जता रही है तो समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि बाइस में बदलाव होगा।

दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलम तो यह है कि बीजेपी को फिर से सत्ता दिलाने के लिए खुद पीएम मोदी भी मैदान में आ गए है। उन्होंने मंगलवार को गोरखपुर में अखिलेश का नाम लिए बगैर उनपर जोरदार हमला बोला है।

पीएम मोदी ने कहा, लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें आतंकियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है। पीएम मोदी ने कहा, लाल टोपी वालों को यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए। लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है। पीएम मोदी ने कहा, ये लोग यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। यानी खतरे की घंटी।

अब अखिलेश यादव ने पीएम को तगड़ा जवाब दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच गठबंधन के बाद मंगलवार को दोनों ने मेरठ में संयुक्त रैली की।

अखिलेश यादव ने कहा, “यहां के किसान BJP का सफाया चाहते हैं, नौजवान नौकरी चाहते हैं। किसानों के साथ धोखा हुआ, इनके वादे जुमले निकले. लोगों को उम्मीद थी कि डबल इंजन की सरकार से खुशहाली आएगी लेकिन सरकार फेल होती हुई दिख रही है।

इसलिए अब जनता बदलाव करेगी।” अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसी कारण सभी चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं। आज सब्जी, आटा, तेल गरीब को मुश्किल हो गया है।

इस दौरान दोनों नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान का जवाब देते हुए कहा है कि इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोजग़ारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीडऩ का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा बाइस में बदलाव होगा !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com