जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सांसद और पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने रविवार को यह दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ज्वाइन करने पर कैबिनेट मंत्री बनाने का वादा किया है. भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी यह जान ले कि उन्हें पद या धन का लालच देकर खरीदा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि समय आने पर मैं उस बीजेपी नेता के चेहरे का नकाब भी हटाऊंगा जिसने मुझे यह पेशकश की.
भगवंत मान ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर यह बताया कि उनसे चार दिन पहले बीजेपी नेता ने पूछा कि मान साहब भाजपा में शामिल होने के लिए क्या लोगे? आपको कितने धन की ज़रूरत है? उन्होंने बताया कि उनसे कहा गया कि बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा. भगवंत मान ने कहा कि पेशकश करने वाले को मैंने बता दिया है कि मैं मिशन पर हूँ कमीशन पर नहीं. वह दूसरे लोग होंगे जिन्हें आप खरीद लेते होगे.
भगवंत मान ने कहा कि उन्हें न धन से खरीदा जा सकता है न पद से. उन्होंने कहा कि वक्त आने पर वह नाम का भी खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब में बीजेपी को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी के लोग गाँव में घुस नहीं पा रहे हैं. कृषि कानूनों की वजह से इनकी लगातार फजीहत हो रही है. इसी वजह से वह भगवंत मान को खरीदने की कोशिश में लग गए.
यह भी पढ़ें : विदेश जा रहीं जैकलिन फर्नांडीज़ हिरासत में ली गईं
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी देंगे पूर्वी यूपी को 100 अरब की सौगात
यह भी पढ़ें : वह बॉस के बेटे से बोलती थी घर छोड़कर मेरे पास भाग आओ
यह भी पढ़ें : वरुण गांधी ने योगी सरकार से पूछा, ये आपके बच्चे होते तो…
यह भी पढ़ें : माब लिंचिंग मामले में पाकिस्तान में 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो