Tuesday - 29 October 2024 - 4:28 PM

IND vs NZ 2nd Test : सीरीज जीतने से महज 5 विकेट दूर भारत

  • भारत ने पारी घोषित की,NZ को दिया 540 का लक्ष्य

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 276 रन पर घोषित कर दी है। इस तरह से भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रन का बड़ा लक्ष्य दे दिया है।

जवाब मेंन्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 400 रन दूर है।  तीनों विकेट आर अश्विन को मिला है। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है । इससे पूर्व मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर नजर आई। भारत ने तीसरे दिन कल के स्कोर कोई विकेट खोये 69 रन से आगे खेलना शुरू किया।

कल के नाबाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 38 और चेतेश्वर पुजारा ने 29 रन से आगे खेलते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में जुट गए। हालांकि मयंक 108 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाकर लॉफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल का मैच का 11वां शिकार बने।

इसके साथ ही मंयक और पुजारा ने पहले विकेट के लिए 107 रन की अहम साझेदारी कर डाली। इसके बाद पुजारा 97 गेंदों पर 47 रन बनाकर चलते बने। इस वक्त टीम का स्कोर केवल दो विकेट 115 रन था।

इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोडक़र टीम इंडिया के स्कोर आगे बढ़ाया। गिल लय में नजर आ रहे थे और विराट के साथ मिलकर तेजी से रन बना रहे थे लेकिन रचिन रवींद्र की गेंद पर टॉम लेथम को कैच थमा बैठे।

इसके बाद श्रेयस अय्यर जल्दी चलते बने। श्रेयस अय्यर ने केवल आठ गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ते हुए 14 रन का योगदान दिया। कप्तान विराट ने 85 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।

रिद्धिमान साहा 12 गेंदों में 13 रन बनाकर रवींद्र का शिकार बने। आलराउंडर अक्षर पटेल 26 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर भारत को बेहद अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 106 रन पर चार विकेट और रचिन रवींद्र ने 56 रन पर तीन विकेट चटकाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com