जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार के बेतिया जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक भव्य आयोजन कर 12 हज़ार 352 लोगों को प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत बने मकानों की चाबी सौंपी. आयोजन शानदार था लेकिन आयोजन के फ़ौरन बाद बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह की नाराजगी मुखर होकर सामने भी आ गई.
दरअसल मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की चाबियां सौंपीं लेकिन आयोजन स्थल पर लगे होर्डिंग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर ही गायब थी जबकि इस आयोजन में मुख्यमंत्री के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की थी.
बेतिया में प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन का आयोजन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया गया था. मुख्यमंत्री ने पटना से ही रिमोट के ज़रिये बेतिया के बिपिन हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नए कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
बीजेपी नेताओं को यह बात खल गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के आवंटन के लिए हुए आयोजन में प्रधानमन्त्री की ही तस्वीर गायब कर दी गई. मज़े की बात यह है कि इस आयोजन में बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री शामिल हुए और उन दोनों ने भी इस बड़ी चूक पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह ने कहा है कि बिहार प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस मामले को देखेंगे.
यह भी पढ़ें : हिमांशु की यह कार 30 रुपये में करायेगी 185 किलोमीटर का सफ़र
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव को परिणाम भुगतने की धमकी क्यों दे रहीं उमा भारती
यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के विवादित बयान के समर्थन में आये साक्षी महाराज
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो