जुबिली न्यूज डेस्क
तीन दिन पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मथुरा को लेकर एक बयान दिए थे जिसका विपक्षी दलों ने खूब विरोध किया है। एक बार फिर मौर्य ने ऐसा बयान दिया है जिस पर बवाल मच सकता है।
उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिसपर बवाल मच सकता है। एक कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी राज में लुंगीवाले और टोपीवाले गुंडे के दिन चले गए।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज में बीजेपी द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रयागराज में लुंगीछाप गुंडे घूमते थे। सर पर जालीदार टोपी लगाए हुए और हथियारों के साथ व्यापारियों को डराने और धमकाने का काम करते थे। ये जमीनों पर कब्जा कर लेते थे और शिकायत न करने की धमकी देते थे।
यह भी पढ़ें : किसान मोर्चा की अहम बैठक से पहले आंदोलन को लेकर टिकैत ने दिए ये संकेत
यह भी पढ़ें : …तो कैप्टन की राह पर चलेंगे गुलाम नबी आजाद ?
मौर्य ने आगे कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार आने के बाद इन गुंडों के दिन चले गए हैं और उनके चारों और फंदा कस दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा व्यापारियों, किसानों, गरीब लोगों के लाभ और कल्याण के लिए काम किया है और साथ ही उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है। बीजेपी के शासनकाल में व्यापारियों और उद्योगपतियों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद के ‘मथुरा की तैयारी है’ बयान पर क्या बोलीं मायावती?
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने पूछा-क्या रूस के पहले के दौरे में राष्ट्रगान भूल गए थे मोदी?
मौर्य ने यह भी दावा किया कि व्यापारियों ने साल 2014 से 2019 के बीच हुए सभी चुनावों में भाजपा का समर्थन किया है।
इस कार्यक्रम में मौजूद यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार आई तो बुलडोजर वापस हो जाएंगे। इसलिए लोग यह बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में नहीं आती है तो क्या होगा? हमने माफिया और डॉन लोगों पर ही बुलडोजर चलाया है।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ Test: कोहली-पुजारा फ़्लॉप लेकिन मयंक ने बचाया
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के नागरिक को पाकिस्तान में हत्या के बाद जला दिया गया
यह भी पढ़ें : IPL 2022: लखनऊ टीम के हेड कोच हो सकते हैं एंडी फ्लावर