जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़क तेवर के बावजूद भ्रष्टाचारियों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. बिजनौर जिले में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई सड़क का लोकार्पण करने के लिए आईं बीजेपी विधायक सुची चौधरी ने जब नारियल तोड़ने की कोशिश की तो नारियल का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन सड़क ज़रूर टूट गई.
नारियल के वार से सड़क को टूटता देखकर विधायक का पारा चढ़ गया. उनके साथ आये समर्थकों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को खूब उल्टा-सीधा सुनाया. नाराज़ विधायक सुची चौधरी वहीं धरने पर बैठ गईं. विधायक के धरने पर बैठने की खबर पाकर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने सड़क की सैम्पलिंग की. इसके बाद विधायक अपने घर लौट गईं.
बिजनौर के गाँव खेड़ा अजीजपुरा में सदर विधायक सुची चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग एक करोड़ 16 लाख 38 हज़ार की लागत से नहर की पटरी पर साढ़े सात किलोमीटर की सड़क सिंचाई विभाग बना रहा है. सात सौ मीटर सड़क ही अभी बन पाई है कि विधायक ने उसके लोकार्पण का फैसला किया और बेईमानी सामने आ गई. सड़क के नारियल से टूट जाने से नाराज़ विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में घटिया सामग्री से सड़क बनाई जा रही है. वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी.
पीडब्ल्यूडी ने सड़क की सैम्पलिंग कर ली है. डीएम ने भी एक जांच कमेटी गठित कर दी है. विधायक ने इस सड़क घोटाले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के बयान के बाद हिन्दू महासभा ने घोला मथुरा में तनाव, पुलिस एलर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
यह भी पढ़ें : अमेज़न के ज़रिये गांजा तस्करी मामले की जांच कर रहे भिंड के एसपी ट्रांसफर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी