जुबिली स्पेशल डेस्क
तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब जीता था। अब मानसा वाराणसी 16 दिसंबर को होने वाले मिस वर्ल्ड 2021 में भाग लेने जा रही है। मिस वर्ल्ड 2021 को लेकर उनकी तैयारी पूरी हो गई है।
प्रियंका चोपड़ा को आदर्श मानने वाली मानसा वाराणसी की तुलना प्राची देसाई से की जा रही है। मिस वर्ल्ड 2021 में बेहद कम दिन रह गया है और इसको लेकर मानसा वाराणसी पूरी तरह से तैयार है। मिस वर्ल्ड 2021 को लेकर मानसा वाराणसी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
मानसा वाराणसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई से करने लगे हैं। मिस इंडिया का ताज जीतने से पहले मानसा मिस तेलंगाना का ताज जीतकर सबको चौंका दिया था।
मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीमानसा वाराणसी का जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। हालांकि वो पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इंफॉर्मेशन एनालिस्ट है। वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ने वाली तेलंगाना की मानसा वाराणसी अब मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह प्रतियोगिता सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित किया जाएगा।
पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मिस इंडिया मानसा वाराणसी को मिस वर्ल्ड 2021 के लिए खास संदेश दिया है और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रियंका चोपड़ा ने मानसा वाराणसी का हौंसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें : IND-NZ को झटका : मुंबई टेस्ट से बाहर हुए ईशांत-रहाणे, जडेजा व केन विलियमसन
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : ओडिशा : एक साल में तीसरा तूफान, ‘जवाद’ के डर से किसान…
मानसा वाराणसी अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहती है। बचपन से मानसा वाराणसी बहुत ही ज्यादा शर्मिली थीं. संगीत में इन्हें बहुत ही ज्यादा रूची है. साथ ही वो प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। मानसा वाराणसी मां, नानी मां और छोटी बहन तीनों को ही अपना आदर्श मानती है। मानसा वाराणसी वेस्टर्न कपड़ों के साथ-साथ पारंपरिक परिधानों को बेहद पसंद करती है।