Saturday - 26 October 2024 - 11:07 AM

किसकी सरकार में हुए थे गुजरात दंगे? सीबीएससी ने परीक्षा में पूछा ये सवाल फिर…

जुबिली न्यूज डेस्क

12वीं कक्षा के पहले टर्म की परीक्षा में CBSC ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके कारण उसे माफी मांगनी पड़ गई।

12वीं के समाजशात्र विषय की परीक्षा में सवाल पूछा गया था कि ‘गुजरात में साल 2002 में मुस्लिम विरोधी हिंसा किस सरकार के शासनकाल में हुई थी?’

परीक्षा के कुछ ही घंटों के बाद बोर्ड ने माफी मांगी और कहा कि यह सवाल गलत तरीके से पूछा गया है। बोर्ड ने जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन भी दिया है।

इस सवाल के जवाब के लिए सीबीएसई ने चार विकल्प दिए थे। इसमें ‘कांग्रेसÓ, ‘भाजपाÓ, ‘डेमोक्रेटिकÓ और ‘रिपब्लिकन’  शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  किसान आंदोलन से एक साल में हुआ 2731 करोड़ रुपए टोल का नुकसान

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों WTA ने चीन में सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिया?

यह भी पढ़ें : ममता में बैठकर गाया राष्ट्रगान, भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत

इस पर सफाई देते हुए सीबीएसई ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, ‘आज कक्षा 12 के समाजशास्त्र टर्म 1 की परीक्षा में एक सवाल पूछा गया था जो कि गलत था और यह सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाला था। सीबीएसई ने इस गलती की पहचान कर ली है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

अपने दूसरे ट्वीट में सीबीएससी ने कहा, ‘पेपर सेट करने वालों के लिए सीबीएसई की गाइडलाइन स्पष्ट कहती है कि सवाल शिक्षा से जुड़े होने चाहिए। ऐसे राजनीतिक सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए जो कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं।’

बोर्ड ने यह स्पष्ट तो नहीं कहा कि किस सवाल को लेकर यह बात कही गई है लेकिन सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक यह वही प्रश्न था जिसमें गुजरात दंगों से जुड़ा सवाल पूछा गया था।

यह भी पढ़ें :  TET पेपर लीक केस में बड़ी कार्रवाई, पीएनपी के सचिव गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र : ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य

यह भी पढ़ें :   क्या RTPCR के जरिए हो सकती है ओमिक्रॉन की जांच?

CBSC  की कक्षा 12 की समाजशास्त्र की किताब के ‘सांस्कृतिक विविधता की चुनौतियां’  अध्याय से इस सवाल को पूछा गया था।

किताब के पेज नंबर 134 पर लिखा गया है, ‘कोई भी क्षेत्र सांप्रदायिक हिंसा से अछूता नहीं रह पाया। सभी समुदायों को कभी न कभी कम या ज्यादा इस तरह की हिंसा का सामना करना पड़ा है। अल्पसंख्यक समुदाय इससे ज्यादा ही प्रभावित होता रहा है। इस मामले में शासन करने वाली राजनीतिक पार्टी को एकदम से अलग नहीं रखा जा सकता।’

इसी अध्याय में आगे कहा गया है कि कि जो दो सबसे बड़े दंगे हुए वे सबसे बड़ी पार्टियों के शासनकाल में ही हुए। पहला सिख दंगा 1984 और दूसरा 2002 का गुजरात दंगा।

पेपर कैसे सेट होता है?

CBSC कोई भी पेपर सेट करने के लिए दो पैनल बनाती है। इसमें पेपर सेटर और मॉडरेटर होते हैं। एक्सपर्ट्स की पहचान को छिपाकर रखा जाता है। पेपर सेटर यह नहीं जानते हैं कि उनके सवाल को मेन पेपर में शामिल किया जाएगा या नहीं। बाद में मॉडरेटर प्रश्नपत्र की समीक्षा करते हैं और यह देखते हैं कि सिलेबस से ही सवाल पूछा गया है या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com