जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान से बचाव के लिए केन्द्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों से एयर सुविधा पोर्टल पर खुद की जानकारी देने का निर्देश जारी किया है. जिन देशों में इस नये वेरिएंट का जोखिम ज्यादा है वहां से भारत आने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने हवाई अड्डों पर अलग जगह निर्धारित करने के भी निर्देश दिए हैं.
नये नियमों के मुताबिक़ एयर सुविधा पोर्टल पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों द्वारा भरी गई जानकारी 14 दिनों तक सेव रखी जायेगी. हवाई अड्डों पर यात्रियों की जाँच की उचित प्रक्रिया भी अपनाई जायेगी. जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्री अलग निर्धारित जगह पर इंतज़ार करेंगे. उनकी आरटीपीसीआर जाँच की जायेगी. जाँच रिपोर्ट आने तक उन्हें उसी स्थान पर रुकना होगा.
सरकार ने देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को यह निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकाल का हर हाल में पालन किया जाए. कोरोना के इस नये वेरिएंट के मद्देनज़र ज़रा सी भी लापरवाही न की जाए. जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को जाँच के बाद ही जाने दिया जाए, हवाई अड्डे से अपने घरों को पहुँच गए लोगों के बारे में भी अगले 14 दिन तक जानकारी जुटाई जाती रहे ताकि किसी भी किस्म की दिक्कत न होने पाए.
यह भी पढ़ें : अवैध सम्बन्धों के लिए उसने माँ के रिश्ते को शर्मिंदा कर दिया
यह भी पढ़ें : ओमिक्रान वेरिएंट के मद्देनज़र एलर्ट पर यूपी
यह भी पढ़ें : जानिये पेट्रोल-डीज़ल पर कितना टैक्स वसूलती है सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी