Saturday - 26 October 2024 - 12:37 PM

अब मायानगरी में ममता करेंगी खेला?

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मुंबई पहुंच रही है। वह तीन दिन मायानगरी में रहेंगी और इस दौरान वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगी।

ममता बनर्जी उन्हें अगले साल अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बंगाल वैश्विक कारोबारी सम्मेलन) में आमंत्रित करेंगी।

ममता के इस दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि टीएमसी मुखिया आज से मुंबई के तीन दिवसीय दौरे पर होंगी। वह राकांपा प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक करेंगी। मुख्यमंत्री का लक्ष्य राज्य में निवेश आकर्षित करना भी है।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन के टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल

यह भी पढ़ें :  प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव ने पूछा- कौन हैं राजा भैया?

यह भी पढ़ें : इस वजह से अखिलेश-चंद्रशेखर की मुलाकात है बेहद खास 

गौरतलब है कि बंगाल की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

फिलहाल ममता की उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ मुलाकात ऐसे समय में होने वाली है, जब टीएमसी और कांग्रेस का झगड़ा जगजाहिर हो चुका है।

दरअसल शरद पवार और उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस के गठबंधन पार्टनर हैं। यानी ममता एमवीए के तीन साथियों में से दो से ही मुलाकात करेंगी।

इसके पहले जब ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर आईं थीं तो उनकी मौजूदगी में कीर्ति आजाद से लेकर कई दिगग्ज नेता टीएमसी में शामिल हुए थे। अब जब वह मुंबई दौरे पर जा रही हैं तो ऐसे में वहां भी इसी तरह के खेला होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : कोरोना के नए वेरिएंट के बाद लगे प्रतिबंध पर दक्षिण अफ्रीका ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में कुरान के कथित अपमान पर भड़की हिंसा

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में दलित परिवार की हत्या मामले में यूपी पुलिस का क्या है नया दावा?

टीएमसी मुखिया की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि तृणमूल देश में 2024 के आम चुनावों से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयासों के खुद का दायरा राष्ट्रीय करना चाहती है तो वहीं कांग्रेस विपक्षी दलों के खेमे का नेतृत्व करना चाहती है।

यही कारण है कि टीएमसी बंगाल से बाहर निकलकर अब अन्य राज्यों में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है। इधर, संसद में भी टीएमसी ने कांग्रेस से दूरी बनाए हुए है।

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल नहीं हुई और संसद भवन के अंदर अपना अलग विरोध प्रदर्शन किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com