जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चीन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों ने चीन को सावधान किया है कि वह अपनी जीरो कोविड नीति पर ही अड़ा रहे वर्ना आने वाले दिनों में चीन में हालात इतने बदतर हो सकते हैं कि हर दिन साढ़े छह लाख से ज्यादा मरीज़ सामने आ सकते हैं.
पेकिंग यूनिवर्सिटी के गणितज्ञों ने जो अध्ययन किया है वह काफी डराने वाला है. इस अध्ययन के मुताबिक़ चीन अगर दूसरे देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को हटाता है तो एक दिन में साढ़े छह लाख लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं.
चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 नये मामले सामने आये हैं लेकिन इनमें से 20 संक्रमित ऐसे हैं जो दूसरे देशों की यात्रा कर वापस चीन लौटे हैं.
कोरोना वैक्सीन सिनोवैक बायोटेक के अधिकारी ने बताया कि चीन दुनिया से कट गया है. उसने दुनिया के तमाम देशों की उड़ानों को प्रतिबंधित किया हुआ है. लेकिन साथ ही चीन का ध्यान कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान पर केन्द्रित है. चीन ने विश्वविद्यालयों तक में ताला लटक रहा है. विदेश से आने वालों के लिए कुछ होटलों को रिजर्व कर दिया गया है. इन होटलों में 21 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद ही कोई अपने घर जा सकता है. चीन इतनी सावधानी इसी वजह से बरत रहा है क्योंकि उसे चेतावनी मिल गई है कि अगर लापरवाही बरती तो एक दिन में साढ़े छह लाख मरीज़ मिलने लगेंगे.
यह भी पढ़ें : कथाकार शिवमूर्ति को मिलेगा प्रतिष्ठित श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान
यह भी पढ़ें : लद्दाख सेक्टर में अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है चीन
यह भी पढ़ें : सर्वदलीय बैठक में उठी महंगाई, बेरोजगारी और पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग
यह भी पढ़ें : पत्नी को गलत निगाह से देखा तो उसने दोस्त का बहा दिया खून
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी