जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर खत्म हो गई है। इस तरह से भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने कुल 3 विकेट चटकाये है। अश्विन ने 43 ओवर में 82 रन देकर ये तीन विकेट झटके। अश्विन के इतर अक्षर पटेल को पारी में पांच विकेट मिले।
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में आज बिना किसी नुकसान के 129 रन से आगे खेलना शुरू किया। एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड एक बड़ा स्कोर बनायेगा लेकिन लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने 151 के स्कोर पर विल का विकेट लेकर न्यूजीलैंंड को जोरदार झटका दिया।
विल 89 रन बना कर पावेलियन लौटे। सुबह के सत्र में कप्तान केन विलियम्सन के रूप में न्यूजीलैंड का एक और विकेट गिरा वह तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने और पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे।
उधर कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार कोटेस्ट क्रिकेट में अपना 415वां विकेट लेकर पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है।
अश्विन के अब कुल 416 विकेट हो गए हैं। जरूरी बात यह है कि आर अश्विन ने यह कामयाबी अपने सिर्फ 80वें टेस्ट मैच में हासिल की है। इसके साथ हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोडऩे के लिए अब दो विकेट की जरूरत है। बता दें कि हरभजन सिंह के 417 विकेट लिए है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
- मुथैया मुरलीधरन- 800
- शेन वॉर्न- 708
- जेम्स एंडरसन- 632
- अनिल कुंबले- 619
- ग्लेन मेग्राथ- 563
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 524
- सी. वॉल्श- 519
- डेल स्टेन- 439
- कपिल देव- 434
- रंगना हेरथ- 433
- रिचर्ड हेडली- 431
- शॉन पोलाक- 421
- हरभजन सिंह- 417
- रविचंद्रन अश्विन- 416
- वसीम अकरम- 414
सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट वाले एक्टिव क्रिकेटर
- जेम्स एंडरसन- 166 मैच, 632 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 149 मैच, 524 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 80 मैच, 415 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 80 मैच, 416 विकेट
- वसीम अकरम- 104 मैच, 414 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
- 80 मैच, 416 विकेट, 24.63 औसत
- 5 विकेट- 30 बार
- 10 विकेट- 7 बार
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
- अनिल कुंबले- 619 विकेट
- कपिल देव- 434 विकेट
- हरभजन सिंह- 417 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 416* विकेट