Saturday - 26 October 2024 - 11:38 AM

15 दिन में एक करोड़ नये सदस्य बनायेगी उत्तर प्रदेश कांग्रेस

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. कांग्रेस पार्टी में और धार पैदा करने के लिए पार्टी ने युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में इसकी विधिवत शुरुआत की. इस मौके पर वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लोटन राम निषाद समेत कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. 26 नवम्बर को शुरू हुआ सदस्यता अभियान 10 दिसम्बर तक चलेगा. इस दौरान एक करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है.

चलो कांग्रेस की ओर नाम से कांग्रेस सदस्यता महा अभियान शुरू किया गया है. एक परिवार नये सदस्य चार के नारे के साथ पन्द्रह दिन में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. इस अभियान के तहत हर विधानसभा में न्याय पंचायतों और वार्डों के आधार पर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया जायेगा. हर टीम का एक प्रभारी बनाया जायेगा. इस तरह से उत्तर प्रदेश में 23 हज़ार नये प्रभारी बनाये जायेंगे.

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए 82 3000 5000 नम्बर पर मिस्ड कॉल भी की जा सकती है.

 

सदस्यता अभियान की शुरूआत संविधान दिवस पर की गई है. इस दिन गांव, बस्तियों व वार्डों में ‘‘भीम चर्चा’’ और रात्रि भोज का आयोजन होगा. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर चर्चा होगी. शहर के प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि पर कैनोपी लगाकर सदस्यता अभियान चलाया के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद, मोहम्मद इरशाद खां, विजय कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : इस मेडिकल कालेज में फ्रेशर्स पार्टी के बाद फूटा कोरोना बम

यह भी पढ़ें : गुजरात बीजेपी को यह बड़ा लक्ष्य दिया है अमित शाह ने

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com