जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ समाजवादी पार्टी लगातार छोटे दलों से गठबंधन करती जा रही है।
अब तक सपा के साथ गठबंधन में जयंत चौधरी की रालोद, ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा जैसे कई छोटे दल आ चुके हैं।
वहीं बुधवार को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और आज राजा भैया ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें : टिकैत की धमकी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजय मिश्रा!
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : सपा से गठबंधन के बाद राजभर ने ओवैसी को दिया यह ऑफर
मुलायम सिंह से राजा भैया की मुलाकात के कई अटकलें लगाई जा रही हैं ।
वहीं मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद राजा भैया ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के जन्मदिन पर मैं हमेशा मिलकर शुभकामनाएं देते रहा हूं। लेकिन इस बार मैं बाहर था इसलिए जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने नहीं आ पाया था। चुनाव से जोड़कर इसे ना देखा जाए इसका कोई अलग से निहितार्थ न निकाला जाए।
लेकिन सूत्रों का कहना है कि बीती रात सपा प्रमुख अखिलेश यादव से राजा भैया की फोन पर बात हुई थी। इसके बाद आज उन्होंने लखनऊ में मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजा भैया ने कहा था कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वहां से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी जहां से योगी आदित्यनाथ उम्मीदवार होंगे।
मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे राजा भैया पिछले काफी समय से अपनी पार्टी को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं। अखिलेश यादव सरकार में प्रभावी रहे राजा भैया के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से भी नजदीकी की चर्चा सियासी गलियारों में रहती है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में दरकिनार किए जा रहे देवेंद्र फडणवीस?
यह भी पढ़ें : टिकैत की धमकी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजय मिश्रा!
यह भी पढ़ें : इंग्लिश चैनल में पलटी प्रवासियों से भरी नाव, 27 की मौत
वहीं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी लगातार छोटे दलों को अपने बैनर तले एकजुट करने में जुटी है। गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनकी मुलाकात को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।
1993 से लगातार विधायक हैं राजा भैया
राजा भैया कुंडा से साल 1993 से लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं। वह अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लड़ते
और जीतते रहे हैं। कुंडा में उन्हें अपराजेय माना जाता है। इधर, कुछ वर्षों से वे अपनी पार्टी खड़ी करने की कोशिशों में जुटे हैं।