जुबिली न्यूज डेस्क
त्रिपुरा हिंसा को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा हिंसा और पुलिस की कथित बर्बरता को लेकर प्रदर्शन भी कर रही है।
वहीं टीएमसी पर केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिपुरा में तनाव फैलाने के लिए पश्चिम बंगाल के एक हजार से अधिक लोगों को टीएमसी त्रिपुरा लेकर आई थी।
भौमिक ने कहा, ‘आज पश्चिम बंगाल में क्या स्थिति है? वहां अराजकता फैलाने वाले लोग सॉफ्ट टारगेट करने के लिए अब त्रिपुरा में अपना मुंह छिपाने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें : रामायण-महाभारत का जिक्र कर CJI ने ‘सरकार’ को दी ये नसीहत
यह भी पढ़ें : किसानों को भड़काने के सवाल पर नाराज हुए सत्यपाल मलिक ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री भौमिक ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद लाखों लोग अपने घर नहीं जा सके। अराजक लोगों ने कई महिला बीजेपी समर्थकों के साथ रेप किया।
भौमिक ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एजेंसी I-PAC पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा I-PAC नाम की एक एजेंसी उन्हें (टीएमसी को) राजनीतिक स्टंट करने में सहायता करती है, जोकि एक साजिश के तौर पर यहां काम करने के लिए आए हैं।
भौमिक ने कहा, ऐसे लोग यहां पर एक्टिंग करने के लिए आए हैं। पीके की एजेंसी स्टंट पॉलिटिक्स में मदद कर रही है। वो लोग जैसा-जैसा बोल रहे हैं, वैसा हो रहा है। त्रिपुरा के अच्छे वातावरण को सोची समझी साजिश के तहत खराब करने का काम कर रहे हैं।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री शाह के ऑफिस के बाहर टीएमसी द्वारा विरोध प्रदर्शन की आलोचना करते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या टीएमसी नबन्ना (पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय) के सामने ‘हंगामे’ की अनुमति देगी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से आजाद होंगे ‘कीर्ति’, थामेंगे इस पार्टी का दामन
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक भी घटाएगा अपनी ब्याज दरें
सोमवार को टीएमसी के कई सांसदों ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की मांग करते हुए उनके ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।
इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल यूनिट की युवा शाखा की सचिव सायानी घोष की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था।
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: कृषि कानून वापस लेने के फैसले का बीजेपी को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : …और कुछ दिनों बाद सोनिया ने फोन कर कहा रिजाइन कर दीजिए
मालूम हो 25 नवंबर को होने वाले अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 12 अन्य नगर निकाय चुनाव के बीच त्रिपुरा में हिंसक घटनाएं देखने को मिली हैं।
इसको लेकर टीएमसी का आरोप है कि रविवार को अगरतला के भगवान ठाकुर चौमुनि इलाके में टीएमसी की त्रिपुरा इकाई की संचालन समिति के प्रमुख सुबल भौमिक के आवास पर हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।