जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में एक बार फिर जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी।
भारत की नजर 3-0 से क्लीन स्विप पर है। तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी वो 3-0 से क्लीन स्विप करे।
अब तक दोनों मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार रही है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से नाकाम नजर आयी है।
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
भारतीय टीम से मिली जानकारी के अनुसार इस मुकाबले में कुछ और नये खिलाडिय़ों को उतारा जा सकता है। उनमें रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान सबसे ऊपर है जबकि युजवेंद्र चहल और ईशान किशन इस मैच में उतर सकते हैं।
भारत (संभावित प्लेइंग-XI) : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार
न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग-XI): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, टिम साउदी (कप्तान), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात उसके दोनों स्टार सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और रोहित शर्मा प्रचंड फॉर्म में है। रोहित ने जहां दो मैचों में 103, जबकि राहुल ने 80 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। टी-20 पदार्पण करने वाले हर्षल पटेल भी आईपीएल की फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा है।