- संतोष ट्राफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के नॉर्थ जोन क्वालीफाइंग राउंड में लेगी हिस्सा
- उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश पुरुष फुटबॉल टीम का चयन
लखनऊ। चंडीगढ़ में होने वाले संतोष ट्राफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के नॉर्थ जोन क्वालीफाइंग राउंड मुकाबलों के लिए उत्तर प्रदेश की पुरुष फुटबॉल टीम का चयन कर लिया गया है।
टीम के कप्तान सद्दाम हुसैन बनाए गए है। इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित टीम शुक्रवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गयी। उत्तर प्रदेश की पुरुष फुटबॉल टीम का चयन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अनुरोध पर किया था।
टीम की घोषणा आज चौक स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस चैंपियनशिप मेें उत्त्तर प्रदेश की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। आज टीम की घोषणा के समय उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से नामित विनय कुमार सिंह के साथ लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल भी मौजूद थे।
संतोष ट्राफी में नॉर्थ जोन क्वालीफाइंग राउंड ग्रुप ए के मैच चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले जाएंगे। इसमें उत्तर प्रदेश का पहला मैच 23 नवंबर को मेजबान चंडीगढ़ के खिलाफ होगा। इसके बाद यूपी टीम 25 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ, 27 नवंबर को सर्विसेज के खिलाफ और 29 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलेगी।
उत्तर प्रदेश पुरुष फुटबॉल टीम
गोलकीपर: अक्षय कुमार, इरफान, कार्तिक
डिफेंडरः निशांत थापा, शशांक सारस्वत, आदित्य मिश्रा, सचिन, नोमान अख्तर, इमरान
मिडफील्ड: मो.इमरान, मुस्तफा खान, तरूण प्रभास, सिमंस, सद्दाम हुसैन, अतुल कुमार, गौरव परिहार, इमरान खान, अतुल कुमार सिंहं
फारवर्ड: आशू, गौरव सिंह, विनायक,
स्टापर: सुनील यादव
टीम आफिशियल:- मुख्य कोच: चंदन बी.राठौड़, सहायक कोच: मो.शमीम, मैनेजर: सत्येंद्र बहादुर सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट: डा.जय प्रकाश, मसाजर: बृजेश सिंह