जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रहेंगे. वह इस दिन यहाँ आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के मकसद से झांसी में डिजाइन और तैयार किये गए स्वदेशी हथियार तीनों सेना प्रमुखों को सौंपेंगे. इनमें हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और तैयार लाईट काम्बैट हेलीकॉप्टर वायुसेना प्रमुख के हवाले करेंगे. थल सेना अध्यक्ष को भारतीय स्टार्टअप द्वारा डिजाइन और विकसित ड्रोन और यूएवी सौंपेंगे. इसी तरह से नौसेना प्रमुख को डीआरडीओ द्वारा डिजाइन उन्नत इलेक्ट्रानिक वारफेयर सूट सौंपेंगे.
प्रधानमंत्री झांसी में शाम को सवा पांच बजे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होंगे. वह यहाँ उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के झांसी खंड में 400 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री एनसीसी पूर्व छात्र संघ की शुरुआत भी करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व कैडेट के रूप में एनसीसी के पूर्व छात्र संघ के पहले सदस्य के रूप में शामिल होंगे. इस मौके पर पीएम मोदी एनसीसी की तीनों इकाइयों के लिए सिमुलेशन प्रशिक्षण के राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारम्भ भी करेंगे.
यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव को मिला बड़ी अदालत में अपील का अधिकार
यह भी पढ़ें : महंगे पेट्रोल-डीज़ल के दामों से इस तरह से निबट रहा है श्रीगंगानगर
यह भी पढ़ें : एमएसएमई सेक्टर निभाएगा चुनाव में सबसे अहम भूमिका
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए