जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने वैट की दरों में कमी कर दी. इससे पेट्रोल में चार रुपये और डीज़ल के दाम में पांच रुपये की कमी हो गई. इस कमी के बावजूद न तो पेट्रोल-डीज़ल खरीदने वाले खुश हैं और न ही बेचने वाले. इसकी सबसे बड़ी वजह पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में राजस्थान से काफी सस्ता पेट्रोल-डीज़ल बिक रहा है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीज़ल की देश में सबसे ज्यादा कीमत है. श्रीगंगानगर एक ऐसा शहर है जिसके एक तरफ पंजाब की सीमा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की सीमा है. श्रीगंगानगर से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर पंजाब में श्रीगंगानगर की तुलना में पेट्रोल 17 रुपये लीटर सस्ता है और डीज़ल के दाम 12 रुपये कम हैं.
महंगे पेट्रोल-डीज़ल की मार सह रहे श्रीगंगानगर ने महंगाई से निबटने का आसान रास्ता तलाश कर लिया है. इस शहर के लोगों ने अब अपनी गाड़ियों में पंजाब के पेट्रोल पम्पों से तेल डलवाना शुरू कर दिया है. इसका नतीजा यह है कि श्रीगंगानगर के पम्पों पर सन्नाटा पसर गया है और पंजाब के सीमावर्ती पेट्रोल पम्पों पर गाड़ियों की कतार लग गई है.
श्रीगंगानगर के लोगों ने दिल्ली के लोगों वाली तरकीब अपनाई है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे दिल्लीवासियों ने उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पम्पों से तेल खरीदना शुरू कर दिया है. दामों में बड़ा अंतर होने की वजह से श्रीगंगानगर के लोगों ने यह रास्ता चुना है. श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112 रुपये 27 पैसे लीटर और डीज़ल 95 रुपये 46 पैसे लीटर में मिल रहा है जबकि पंजाब में पेट्रोल 95 रुपये 70 पैसे लीटर और डीज़ल 84 रुपये 53 पैसे लीटर में मिल रहा है. पेट्रोल-डीज़ल की ज्यादा कीमतों की वजह से परेशान श्रीगंगानगर के कितने लोग रोजाना पंजाब के पेट्रोल पम्पों का चक्कर लगाते हैं इसकी तस्वीर देखनी हो तो इसी बात से स्पष्ट हो जायेगी कि पंजाब से करीब तीन लाख लीटर पेट्रोल और डीज़ल रोजाना राजस्थान चला जाता है.
यह भी पढ़ें : एमएसएमई सेक्टर निभाएगा चुनाव में सबसे अहम भूमिका
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग का गज़ब कारनामा, अरब में मौजूद युवक का हरदोई में वैक्सीनेशन
यह भी पढ़ें : इमरान खान को हुकूमत से बेदखल कर सकती है पाकिस्तान की सेना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए