जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के श्रीमऊ गाँव के एक युवक को अजगर सांप ने काट लिया. सामने मौजूद अजगर से युवक को जरा भी डर नहीं लगा, उलटे वह तो काटे जाने से इतना नाराज़ हो गया कि वह सांप पर टूट पड़ा. घूसों और तमाचों से अजगर की पिटाई करने के बाद उसने अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर दिया. कुछ देर के बाद जब उसे चक्कर महसूस होने लगा तो उसने अपने घर वालों को बताया कि उसे अजगर ने काट लिया है. घर वाले फ़ौरन ही उसे अजगर वाली बोरी के साथ लेकर अस्पताल जा पहुंचे.
अस्पताल में हाथ में बोरी लेकर पहुंचे युवक गुलफाम ने डॉक्टर के सामने बोरी रखते हुए कहा कि इसमें मौजूद अजगर ने उसे डस लिया है. उसे चक्कर आ रहा है इसलिए इसे पकड़कर इसलिए लाया है कि डॉक्टर उसे देख सकें. बोरी में अजगर को देखते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई. डॉक्टर खुद भी चौंक गए, लेकिन आनन-फानन में उसका इलाज शुरू किया गया.
गुलफाम ने डॉक्टर से कहा कि वह अपने जानवरों के लिए भूसा निकाल रहा था इसी बीच भूसे में मौजूद अजगर ने उसे डस लिया. बेवजह के सांप के इस हमले की वजह से उसने सांप की पिटाई के बाद उसे बोर में बंद कर दिया था लेकिन जब चक्कर आने लगा तो अस्पताल में दिखाने आ गए. गुलफाम का इलाज कर रहे डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कोई परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. मरीज़ बिलकुल ठीक है. अजगर में ज़हर नहीं होता है.
यह भी पढ़ें : अमरीकी चौधराहट को चीन की इस चुनौती ने दहला दिया
यह भी पढ़ें : जीतन राम मांझी की बहू ने कंगना को बताया सूर्पनखा की बहन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली