लखनऊ । लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 19 और 20 नवम्बर, 2021 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी।
इस चैंपियनशिप में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 व अंडर-20 बालक व बालिका वर्ग की स्पर्धाएं होंगी।
एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण के अनुसार इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लखनऊ टीम का चयन होगा।
उन्होंने बताया कि पहले यह चैंपियनशिप 12 व 13 नवम्बर को होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था। उस समय पंजीकरण करा चुके खिलाड़ियोें को अब दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।
बीआर वरूण के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने अभी पंजीकरण नहीं कराया हैं वह अपना पंजीकरण एसोसिएशन की वेबसाइट https://sites.google.com/view/lucknowathleticassociation/home पर आनलाइन 17 नवम्बर तक करा सकते हैं।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरूण (मोबाइल नः 9415027942) से संपर्क कर सकते हैं।