जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । उत्तर प्रदेश हॉकी (यूपीएच) 20 और 21 नवंबर को गोमती नगर के पद्म श्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक स्टेडियम में सुबह 8 बजे से अपनी टीम का चयन करने के लिए ट्रायल आयोजित करेगी।
यूपीएच सचिव डॉ आरपी सिंह ने बताया कि चयनित टीम 11 से 22 दिसंबर तक महाराष्ट्र के पुणे में होने वाली 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेगी।
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि जूनियर टीम का चयन 22 व 23 नवंबर को इसी स्थल पर होना है. चयन के बाद यूपी की टीम तमिलनाडु के कोविलपट्टी में 14 से 25 दिसंबर तक होने वाली 11वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेगी। डॉ सिंह ने कहा, “1 जनवरी 2002 के बाद पैदा हुए खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के हालात चिंताजनक
यह भी पढ़ें : मोदी की 4 घंटे की रैली के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी एमपी सरकार