Wednesday - 30 October 2024 - 3:56 AM

UP पुलिस प्रतियोगिता : वॉलीबॉल में लखनऊ जोन को खिताब

बिली स्पेशल डेस्क

वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के परेड ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच दिवसीय वालीबॉल क्लस्टर के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।

इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश पुलिस की लखनऊ जोन की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए वालीबॉल क्लस्टर विजेता होने का गौरव हासिल किया है।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल में मेरठ जोन एवं लखनऊ जोन के बीच खिताबी टक्कर हुई। इस खिताबी मुकाबले में लखनऊ जोन ने मेरठ को 3-2 से पराजित कर चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया है।

बास्केटबॉल में लखनऊ जोन की टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा जबकि महिला वर्ग के वॉलीबॉल में लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही है।

महिला बास्केटबॉल पीएसी प्रयागराज व आगरा जोन के बीच मैच खेला गया, जिसमें आगरा ने रोमांचक जीत हांसिल की। बास्केटबॉल में मेरठ जोन बनाम पूर्वी जोन के बीच भिड़ंत हुई। इसमें पूर्वी जोन ने 10-03 से मैच जीत विजेता बन गया।

लखनऊ के वालीबॉल खिलाडिय़ों के नाम

  • अनील कुमार टीम कैप्टन
  • निखिल सिंह
  • शैलेंद सिंह
  • रोहित कुमार
  • सत्य प्रकाश यादव
  • आसिफ खान
  • राम प्रकाश राना
  • पंकज सिंह
  • प्रिंस
  • धीरज सिंह
  • विपिन मलिक

बॉस्केटबॉल के खिलाडिय़ों के नाम

  • कपिल खुराना टीम कैप्टन
  • मोहम्मद आसिफ खान
  • सत्यजीत
  • राजन मिश्रा
  • शहनवाज
  • आशीष कुमार
  • जैयन्त कुमार

मुख्य अतिथि पूर्वी जोन पीएसी के पुलिस महानिरीक्षक बीआर मीना ने विजेता खिला?ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल में मेहनत और दिमाग दोनों लगता है।

यहां सभी खिलाडिय़ों ने उम्मदा प्रदर्शन किया। सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि खिलाडिय़ों ने हर खेल में मेहनत की। इसके पूर्व ‘नीट आफ मार्शल’ रणजीत कुमार तिवारी के नेतृत्व में ‘मार्च पास्ट’ किया गया।

खेल प्रतियोगिताओं में 807 प्लेयर्स कर रहे प्रतिभाग

उत्तर प्रदेश पुलिस की इस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में वालीबाल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, योग व सेपक टकरा प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सोमवार को चीफ गेस्ट व सह आयोजन सचिव डॉ. राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने किया था ।

इन प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न 14 जोन- लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, आगरा, जीआरपी, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी व पीएसी पश्चिमी जोन, रेडियो तथा प्रशिक्षण जोन लखनऊ के कुल 807 महिला- पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com