जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलम तो यह है कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने यूपी का दौरा शुरू कर अपनी पार्टी को मजबूती देनी शुरू कर दी है।
दूसरी ओर विपक्ष ने भी पूरी तरह से बीजेपी को घेरने के लिए कमर कस ली है। चुनाव नजदीक आते हैं कि वादों और बड़ी घोषणाओं का सिलसिला भी चल पड़ा है।
इतना ही नहीं नेताओं के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है। बीजेपी और सपा अब आमने सामने हैं। कल आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने JAM शब्द का मतलब बताते हुए अखिलेश पर तंज किया था। अब अखिलेश यादव ने भी अमित शाह के JAM वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुशीनगर कहा कि ठोको राज में पता नहीं कौन किसे ठोक दे।
#WATCH | "…SP has come up with JAM for BJP – J for 'jhooth' (lies), A for 'ahankaar' (arrogance), M for 'mehengai' (inflation). BJP has to give a reply on their own JAM…," says SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/snwBwXZVhT
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2021
अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि भाजपा के JAM का मतलब है, J से झूठ, A से अहंकार और M का मतलब है महंगाई। जिसका जवाब भाजपा नहीं दे सकती है। भाजपा को अपने JAM का जवाब देना है।
इस दौरान तेल के बढ़ते दामों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 100 रुपए तक पेट्रोल पहुंच गया है। अगर भाजपा रही तो पेट्रोल 150 रुपए भी पहुंच जाएगा।
#WATCH We brought in JAM- J for Jan Dhan account, A for Aadhar Card, M for mobile phones. Now, SP also said to have brought a JAM…which is – 'J for Jinnah, A for Azam Khan & M for Mukhtar'. As polls approach, Akhilesh is seeing a great person in Jinnah: Union Home Min Amit Shah pic.twitter.com/UOOlI50e1d
— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2021
अमित शाह ने क्या कहा था
अमित शाह ने कल आजमगढ़ में कहा था कि मोदी जी JAM लाए हैं. ताकि भ्रष्टाचार के बिना खरीदी हो सके. J का मतलब है जनधन खाता, A का मतलब आधार और M का मतलब है हर हाथ में मोबाइल। अमित शाह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की मैंने गुजरात में ये बयान दिया. तो सपा के नेता ने कहा कि हम भी JAM लाए हैं. सपा के JAM का मतलब है, J से जिन्ना, A से आजमखान और M का मतलब मुख्तार।
बता दें कि यूपी में अब विधान सभा चुनाव होने में अब केवल तीन महीने से भी कम का वक्त रह गया है। ऐसे में नेताओं के बीच जुब़ानी जंग और तेज हो गई है।
बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष भी सरकार की नाकामी को जनता के बीच लाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।