Monday - 28 October 2024 - 4:23 PM

अखिलेश ने बताया भाजपा का ‘JAM’ वाले बयान का मतलब

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलम तो यह है कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने यूपी का दौरा शुरू कर अपनी पार्टी को मजबूती देनी शुरू कर दी है।

दूसरी ओर विपक्ष ने भी पूरी तरह से बीजेपी को घेरने के लिए कमर कस ली है। चुनाव नजदीक आते हैं कि वादों और बड़ी घोषणाओं का सिलसिला भी चल पड़ा है।

इतना ही नहीं नेताओं के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है। बीजेपी और सपा अब आमने सामने हैं। कल आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने JAM शब्द का मतलब बताते हुए अखिलेश पर तंज किया था। अब अखिलेश यादव ने भी अमित शाह के JAM वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुशीनगर कहा कि ठोको राज में पता नहीं कौन किसे ठोक दे।

अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि भाजपा के JAM का मतलब है, J से झूठ, A से अहंकार और M का मतलब है महंगाई। जिसका जवाब भाजपा नहीं दे सकती है। भाजपा को अपने JAM का जवाब देना है।

इस दौरान तेल के बढ़ते दामों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 100 रुपए तक पेट्रोल पहुंच गया है। अगर भाजपा रही तो पेट्रोल 150 रुपए भी पहुंच जाएगा।

अमित शाह ने क्या कहा था

अमित शाह ने कल आजमगढ़ में कहा था कि मोदी जी JAM लाए हैं. ताकि भ्रष्टाचार के बिना खरीदी हो सके. J का मतलब है जनधन खाता, A का मतलब आधार और M का मतलब है हर हाथ में मोबाइल। अमित शाह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की मैंने गुजरात में ये बयान दिया. तो सपा के नेता ने कहा कि हम भी JAM लाए हैं. सपा के JAM का मतलब है, J से जिन्ना, A से आजमखान और M का मतलब मुख्तार।

बता दें कि यूपी में अब विधान सभा चुनाव होने में अब केवल तीन महीने से भी कम का वक्त रह गया है। ऐसे में नेताओं के बीच जुब़ानी जंग और तेज हो गई है।

बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष भी सरकार की नाकामी को जनता के बीच लाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com